ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: शनिवार 25 सितंबर के दिन शहर के गंदगी से परेशान होकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर खुद ही नाले की सफाई करने उतर गए, जिस से नगर निगम शहर के सफाई के लिए कितना चुस्त है सबको पता चल गया। नगर निगम के पास अब समय ही नहीं है की वो अब शहर के गंदगी, खराब सड़कें इत्यादि की जांच परोख करे। हाल यह है की अब अधिकारी अपने कुर्सी से हिलना ही नही चाहते। जिसका फल यह है की खुद ऊर्जा मंत्री की नाले में उतर कर इसकी सफाई करनी पड़ रही है।
MP PSC: हाईकोर्ट ने 27 सितंबर को होने वाले इंटरव्यू पर लगाई रोक
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने शहर की सफाई व्यवस्था की खस्ता हाल देख कर संबंधित अधिकारियो को इसके लिए फटकार लगा चुका है फिर जिमेंदारी तो अब तक तय ही नही हुई, सफाई तो दूर की बात रही। इन सब के बीच ऊर्जा मंत्री वार्ड क्रमश 01 में किसी कार्य हेतु पहुंचे थे लेकिन उनसे पास में जाम नाले देखा न गया और वे खुद ही आस्तीन के साथ कूद गए नाले में, सफाई हेतु। लेकिन हद तब हो गई की इन सब के बावजूद अब तक एक भी अधिकारी को कोई भी एक्शन नहीं लिया गया।
Be First to Comment