Press "Enter" to skip to content

कोरोना की तीसरी लहर ने दी ग्वालियर में दस्तक, बच्चे हो रहे है संक्रमित

 

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: जैसा कि पहले से कहा जा रहा था तीसरी लहर आने वाली है और इस बार बच्चो को ज्यादा खतरा है वैसा ही ग्वालियर में अब देखा जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है की बच्चे घर से बाहर तक नही निकले लेकिन फिर भी कोरोना से संक्रमित पाए गए, जिसका साफ मतलब होता है की वो घर के किसी सदस्य के वजह से कोरोना के चपेट में आए होंगे। कहा जा रहा है की घर के सदस्यों का बिना मास्क के बाहर आना जाना था, जो संक्रमण की बड़ी वजह बताई जा रही हैं।

जयारोग्य अस्पताल में फिर एक नया घोटाला आया सामने, बंद वार्डो में कूलर ठीक कराने को लेकर 8 लाख का घोटाला

कुल 4 बच्चे एक ही दिन में संक्रमण हो गए, जिसमे 3 बच्चे की उम्र बेहद कम (6-14 महीने के बीच) है तथा 1 की उम्र 16 साल है। साथ ही हम आपको बता दे की घर से सभी सदस्य कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आए है। बच्चो की हालत फिलहाल स्थिर है।

प्रशासन PSM विभाग के सहायता से 18 वर्षो से कम आयु वालो की सीरो सर्वे करा रहीं है जिसमे 400 बच्चो के ब्लड सैंपल लिए गए है, भितरवार ब्लॉक से 50 बच्चो की सैंपल लेने की खबर है। अब इन सैंपलो की न्यूट्रिलाइजिंग एंटीबॉडी टेस्ट किया जाएगा।

More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *