Press "Enter" to skip to content

गणेश पूजा 2021: अचलेश्वर पर 5 फीट के Ganesh जी बैठेंगे, ना झाकियां लगेंगी और ना सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

 

achaleshwar temple gwalior
achaleshwar temple gwalior

गणेश चतुर्थी, ग्वालियर डायरीज: इस वर्ष शुक्रवार 10 सितंबर से गणेश चतुर्थी का शुभारंभ होने जा रहा है जिसको लेकर हिंदुओं में एक विशेष उत्साह है। साथ ही करोना महामारी के कारण इस बात का ध्यान भी रखा जा रहा है कि सभी करोना के गाइडलाइन का पालन करें ताकि यह खुशी का उत्सव किसी अनहोनी का शिकार ना बन जाए। करोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम को टाल देने का निर्णय लिया गया है साथ ही झांकियां ना निकालने का निर्णय भी लिया गया है। भंडारे का भी आयोजन इस वर्ष नहीं किया जाएगा। 30 बाय 45 फीट गायक पंडाल सजाया जाएगा जिसमें गणेश जी की मूर्ति/प्रतिमा सजाई जाएगी।

यह भी पढ़े: 

 श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर ग्वालियर ❤️

ग्वालियर की सबसे बड़ी गणेश जी की प्रतिमा श्री अचलेश्वर मंदिर में ही सजाई जाती है जिसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। लेकिन करोना की वजह से इस बार यह संभव नहीं हो पाएगा। इस बार 5 फीट की गणेश जी की प्रतिमा बैठाए जाने की बात है जबकि हर वर्ष यहां 17 फीट की प्रतिमा बैठाई जाती थी। हर वर्ष की तरह जो विशेष पूजा होती थी वह इस बार नहीं हो पाएगी साथ ही दर्शन करने आए भक्तों को दूर से ही दर्शन करना पड़ेगा उन्हें प्रतिमा के पास जाने की इजाजत नहीं होगी।

More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *