ग्वालियर के फूलबाग और पड़ाव में नसेड़ियों पिछले कुछ दिनों से जमकर उत्पात मचा रहे है, जिससे स्थानीय निवासी काफी परेशान है। शनिवार के शाम को भी गांधी पार्क में चार नशेड़ी का किसी बात पे विवाद हो गया। जिसकी सूचना पार्क में मौजूद लोगो ने पुलिस को दी। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, उनपर ही नसेड़ियो ने पत्थर से हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस को फोर्स बुलानी पड़ी जिसे देख कर नसेडी भागने लगे, और किसी तरह पुलिस ने घटना पर काबू पाया और नसेड़ियो को लेकर पुलिस थाने पहुंची, जहां पुलिस ने उन्हें 15-20 मिनटों तक समझाया, और उसके बाद उन्हें छोड़ दिया। लेकिन छुटने के बाद भी एक नसेड़ी उसे पकड़ने वाले पुलिस के पास गया और कहा “तुझे तो मैं देख लूंगा” और भाग गया।
स्थानीय लोगो की माने तो इस इलाके में नसेड़ियों ने अपना आतंक मचा रखा है, यह पिछले 15 दिनों में नसेडियो के बीच दूसरी हिंसक संघर्ष है । स्थानीय लोगो को डर है की यह कुछ किया नही गया तो अगले बार उनको भी इनका सामना करना पड़ सकता है ।
Be First to Comment