चोरी के मामले बढ़े,शहर में 10 क्षेत्रों में चोरी की वारदात
शहर में आए दिन चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे है,ऐसे ही कुछ मामले सामने आए गांधी नगर,बहोड़ापुर,गिरवाई, पुरानी घासमंडी,पिंटो पार्क औऱ मुरार से
अज्ञात चोर चार घरों से सोने चांदी के आभूषण और नगदी समेट गए।
गांधी नगर निवासी वकील के घर में घुस कर करीब एक लाख रुपये व 6 लाख रूपए कीमत का सामान चोरी कर गए।चोरी के वक़्त वकील भिंड में थे, बहु राखी के लिये मायके गई थी और बेटा बैंक अपनी ड्यूटी पर।
वहीँ बहोड़ापुर कुशवाह मोहल्ला निवासी दीपक कुशवाह का लोडिंग वाहन एमपी 07 एल 1604 चोरी हो गई।
वहीँ सोमवार की रात 8:45 बजे जाधव कॉलोनी निवासी विजय कुशवाह की जेब से 18 हज़ार रूपए गायब हो गए,जब वो डेयरी से कुछ सामान लेने गए थे।
राजा ओझा निवासी सिकंदर कम्पू का मोबाइल चोरी हो गया।
इसी के साथ कंपू क्षेत्र निवासी सुंदर सिंह के यहाँ से कंप्यूटर,एलईडी कैमरा और 33 हज़ार रुपये चोरी हो गए,पुरानी घासमंडी निवासी गायत्री राय के घर से आभूषण और बर्तन गायब हो गए।
गौरव सिंघल लक्ष्मी पुरम निवासी के यहाँ से सोने और आभूषण सहित कुल 62 हज़ार रूपए चोरी हो गए
थाना प्रभारी विवेक अस्थाना का कहना है कि फुटेज के आधार पर और शक होने वालो से पूछताछ की जा रही है,जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
Be First to Comment