ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: शहर में COVID के मामले में कमी दर्ज की गई थी लेकिन अब इसकी कमी को डेंगू ने भर दिया है। अब डेंगू इतना खतरनाक होते जा रहा है कि आप सिर्फ इस बात से समझ सकते हैं कि 80 से भी अधिक मामले मात्र पिछले 2.5 हफ्तों में दर्ज की गई है। जिसमें 70% से भी अधिक बच्चे शामिल है। सिर्फ इसी सीजन में 120 से भी अधिक डेंगू के मामले दर्ज हो चुके हैं। अगर अगले साल की बात करें तो पूरे सीजन को मिलाकर 2020 में डेंगू के कुल 16 मामले ही दर्ज की गई थी।
18 सितंबर 2021 (शनिवार)
शनिवार की बात करें तो इस दिन कुल 30 दिनों के नए मामले दर्ज किए गए जिसमें आधे (15) ग्वालियर से हैं जिसमें 5 बच्चे भी शामिल है।
यह भी पढ़े:
- MP Police Recruitment 2021: सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल पदों के लिए बंपर भर्ती – वेतन 36,200 रुपये से 1,14,800 रुपये
- Breaking: एक महीने में Madhya Pradesh सहित पांच राज्यों में घातक बुखार से 100 लोगों की मौत
- NCRB : क्राइम रेट में Gwalior दूसरे नंबर पर
कहां से मिले डेंगू शनिवार (18 सितंबर) को?
- डीडी नगर
- शताब्दीपुरम
- आदित्यपुरम
- भगत सिंह नगर गोले का मंदिर
- न्यू सरस्वती नगर
- हजीरा
- लक्ष्मी अपार्टमेंट
- बस स्टैंड
- देव नगर कॉलोनी नाका चंद्रबदनी
- फूलबाग
- लक्ष्मी नगर
क्या कर रही है प्रशासन?
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों के बीच डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान चलाई जा रही है। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष वर्षा कम हुई है अर्थात जलभराव भी कम है लेकिन फिर भी डेंगू के मामले में पिछले वर्ष की तुलना में 15 गुना से अधिक वृद्धि दर्ज की गई है।
Be First to Comment