Press "Enter" to skip to content

डेंगू से हाल बेहाल, कुल मामले 2100 के पास, हॉस्पिटलों में संसाधनों की कमी

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: देखते देखते शहर को डेंगू ने अपने आगोश में ले लिया है, हलांते अब यह है की अस्पतालों में इससे लड़ने के लिए संसाधनों की कमी साफ तौर पर देखी जा रही है। अब तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो पाएंगे की अब तक कुल मामले 2060 तक पहुंच गई है, जिसे इसी सप्ताह के अंत तक 2100 पहुंचने का a अनुमान है। साथ ही अब तक 7 लोगो की मौत डेंगू से हुई है इस सीजन में, लेकिन इसमें सबसे गंभीर समस्या है यह है की इन 7 लोगो में 6 बच्चे है, और अगर कुल मरीजों पर भी नजर डाली जाए तो उसमे भी 65% बच्चे ही है। 

ऐसे में अगर आपके घर कोई बच्चा है तो उसे लेकर सावधानी बरतने की खास जरूरत है, याद रखे अपने बच्चे को फुल बांही के कपड़े पहनाए, और जितना हो सके घर पर ही रखे, घर से बाहर जाने न दे। और अगर बच्चा घर से बाहर जा रहा है तो उसे मोस्क्यूटो रिपीलिंग क्रीम जरूर लगाए। 

भारत में भी Covid 19 Vaccine की 3rd dose लगेगी? Biotech का बड़ा दावा

प्रशासन बार बार यह दावा कर रहा है की उसके पास पर्याप्त संसाधन है डेंगू से लड़ने के लिए, लेकिन अब तक के हाल पर एक नज़र डाली जाए तो यह सब दावे धरी की धरी रह जाती है। क्योंकि अब तक न नए डेंगू के नए मरीजों में कमी आ रही है और न ही सामने आए मरीजों का ढंग से इलाज हो पा रहा है। 

भारत में 13 लोगों में मिला Noro Virus का संक्रमण, जानिए क्या है Noro Virus

क्या है वर्तमान स्थिति?

  •  प्रशासन पिछले 3 सप्ताह से जंबो प्लेटलेट उपलब्ध नही करवा पा रही है। 
  • मरीजों को जरूरी के दवा हॉस्पिटलों में नही मिल पा रही है।
  • JAH के मरीजों को बैनुला और एनएस तथा पैरासिटामोल आईबी अब हॉस्पिटल के बाहर से लेनी पड़ रही है, क्योंकि हॉस्पिटल में अब यह उपलब्ध ही नही हैं।
  • मरीजों की चेकिंग के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है।

ICC T20 World Cup के बाद टीम India का Upcoming Schedule

प्रशासन छुपा रहा है एक्चुअल डाटा

अगर जिस हिसाब से डेंगू के मरीजों रोजाना बढ़ रहे है उसपर नजर डाली जाए तो अब तक 4000 से अधिक मामले सामने आने चाहिए थे, लेकिन अब तक यह 2060 पर अटका हुआ है, जानकारों का मानना है की सरकार प्राइवेट लैब टेस्टिंग को नही गिन रही है तथा जो सरकारी हॉस्पिटलों में रिपोर्ट आ रही है उसी के आधार पर रिकॉर्ड जारी कर रही है।

 

More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *