ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: देर रात थाटीपुर के न्यू विवेक नगर में कार में सवार कुछ लोगों ने जम कर बदमाशी की, और पास खड़ी बसों में तोड़फोड़ करी। यहां तक की आस पास के घरों के बाहर गाली गलौज तथा असलीस हरकते करी। आस पास के लोगों ने सिर्फ उस कार को देख पाए जिस पर वे बदमाश सवार होकर आए थे, वे उस कार का नंबर नही देख सके और पुलिस के द्वार छानबीन में सीसीटीवी फुटेज में भी अभी तक कार सवारों का पहचान नही हो सका है जिसके वजह से पुलिस अभी उन बदमाशों को अज्ञात की श्रेणी में रखते हुए, उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
MP PSC: हाईकोर्ट ने 27 सितंबर को होने वाले इंटरव्यू पर लगाई रोक

यह घटना न्यू विवेक नगर के मेला ग्राउण्ड के पास की है, जहां बस ड्राइवर राघवेन्द्र सिंह तोमर का घर है उनके दो बसें (UP83 T-4153 & MP06 P-0439) है जो उस समय उनके घर के बाहर ही खड़ी थी । 23-24 सितंबर की देर रात को कुछ लोग हुंडई वरना और I-20 पर सवार होकर आए और ठीक उनके बसों के समीप जाकर खड़े हो गए। जिसके बाद उन्होंने बसों में तोड़ फोड़ चालू कर दी, बसों में तोड़ फोड़ की आवाज सुनते ही राघवेन्द्र और उनका परिवार बाहर आये, जिन्हे देखते ही वे बदमाश अपनी अपनी कार में सवार होकर रफू चक्कर हो गए।
इंदरगंज के निजी होटल में मध्य प्रदेश डिप्लोमा Engineer एसोसिएशन ने की प्रेस वार्ता
जिसके बाद राघवेन्द्र ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और उन अज्ञात हमलावरों की खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। थाटीपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी आरवीएस विमल ने कहां है की पुलिस आस पास के सीसीटीवी चेक कर रही है और जल्द से जल्द इन अज्ञात हमलावरों को पकड़ लेंगी। हम बता दे की यह ऐसी पहली घटना नही है बल्कि झांसी रोड में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली थी।
Be First to Comment