ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: इस बार सिक्योरिटी कंपनी को ही बदमाशो ने अपना शिकार बनाया है। अशोक सिंह चौहान जो बिरला नगर के न्यू कॉलोनी में रहते है, उनका सिक्योरिटी की कंपनी “सनसाइन लेबर एवं सिक्युरिटी ” नाम से है, जिसका अकाउंट ICICI बैंक में है।
अशोक का पिछले कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट हुआ था जिसके कारणवश वे अपने घर में ही रह रहे है। इन सब के बीच उन्होंने जब कंपनी के अकाउंट चेक करी तो उन्हें पता चला की कंपनी के अकाउंट से कुल 41438 रुपए गायब है। जिसके पश्चात वे ग्वालियर थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवाही।
- बाइक सवार बदमाशों ने कनपटी पर कट्टा अड़ाकर लूट लिए रुपए व मोबाइल
- साइकिल से स्कूल जा रहे लड़के को रोड रोलर ने कुचला, हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मौत
पुलिस के विशेष साइबर सेल की टीम अब इस मामले में छानबीन करने में जुटी है। ग्वालियर थाना के प्रभारी दीपक यादव ने इस पूरे मामले में कहां है की अशोक को न कोई OTP या फिर कोई कॉल आया है, जिस से पूरा संदेह ATM क्लोनिंग पर जाति है, साथ ही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लगभग 50 से अधिक बार उनके अकाउंट से छोटे छोटे राशि के रूप में पैसे निकाले गए। पुलिस अब एटीएम के आस पास की छानबीन (सीसीटीवी) खंगाल रही है तथा भरोसा दिलवाया है की जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ कर पैसे बरामद करेंगे।
Be First to Comment