Press "Enter" to skip to content

लड़की के साथ Video Call करना पड़ा जेब पर भारी, करने लगी Blackmail

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: क्या आप भी अनजान लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट बेझते है या फिर एक्सेप्ट करते है? तो यह न्यूज आपके लिए है। दरअसल एक सैलून के संचालक को एक लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना इतना भारी पड़ गया की उसे अब ब्लैकमेल का सामना करना पड़ रहा है, ऊपर से बदनामी का डर अलग! 

1100 वर्ष पुरानी, तीन बार रूप बदलने वाली माता Mahalaxmi की मंदिर, मुगल सम्राट की क्रुरूता झेल चुकी है यह मंदिर

दरअसल एक अनजान लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद लड़की ने सैलून संचालक को वीडियो कॉल किया, और अपने पूरे कपड़े उतार दिए, और सैलून संचालक को भी कपड़े निकालने को कहा, सैलून संचालक लड़की के बातों में आ गया, और ठीक वैसा ही करता चला गया जैसा लड़की बोलते गई। लेकिन लड़की के मन में कुछ और ही चल रहा था, और उसने इस पूरे वाक्या का वीडियो बना लिया, तथा सैलून संचालक को इस बनाई गई वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करने लगी। 

KBC 13: ऐसा क्या किया Katrina और Akshay ने की बीच शो में Amitabh उठ के चले गए?

क्या है पूरा मामला ?

बगिया निवासी के सोशल नेटवर्किंग साइट पर उसे एक राधिका नाम की लड़की की रिक्वेस्ट आई, और उसने बिना जांचे परखे एक्सेप्ट कर लिया। जिसके बाद दोनो के बीच बात चीत होने लगी, इसी बीच वीडियो कॉल का वाक्या हुआ, जिसके बाद लड़की ने उसे उसी का वीडियो भेज कर कहा की अगर पैसे नही दिए तो वो यह वीडियो पुलिस को देकर उसकी शिकायत करेगी। लड़का डर गया , उसे समझाने लगा की वो ऐसा न करे, लेकिन लड़की अब कुछ सुनने के मूड में न थी। लड़का परेशान होकर यह सारी बाते अपने दोस्तो के साथ सांझा की, जब उसके दोस्तों ने यह पूरी बात सुनी तो उन्होंने तुरंत ही उसे पुलिस के पास जाने को कहां। 

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम Aradhana Sharma ने sexy bralette में इंटरनेट पर लगाई आग

लड़के ने ठीक वैसा ही किया और ग्वालियर के क्राइम ब्रांच पहुंच कर इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाही। क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता ने इस पूरे मामले पर कहां की लड़की का नंबर के आधार पर उससे ट्रेस किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा की इस तरह के मामले पिछले 1 वर्षो से लगातार उनके पास आ रही है, इसलिए आप इस तरह के जाल में फसने से बचे, और अगर फस गए है तो तुरंत ही पुलिस से कॉन्टैक्ट करे।

More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *