ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर के थाटीपुर सुरेश नगर के निवासी को अपने घर पिज्जा मंगवाना कुछ ज्यादा ही जेब पर भारी पड़ गया। अपने बेटे के जन्मदिन के मौके पर सोमेश सिंह ने 199 रुपए का मीडियम साइज का चीज पिज्जा ऑनलाइन ऑर्डर करा जिसके भुगतान उन्होंने सीधा अपने ई वॉलेट से कर दिया लेकिन पिज्जा पहुंची नही, तो सोमेश ने कस्टमर केयर को कॉल किया , कस्टमर केयर वाले ने सोमेश को बताया की उनका पेमेंट फेल हो जाने के कारणवश उनका ऑर्डर कैंसल हो गया।
लेकिन उनके एकाउंट से पैसे पहले ही कट गए थे और रिफंड भी नही आया, यहाँ तक की उनके ई वॉलेट में पेमेंट सक्सेसफुल बता रहा था तो उन्होंने कस्टमर केयर को कॉल करना उचित समझा। सोमेश ने पहले इंटरनेट से ई वॉलेट के कस्टमर केयर का नंबर ढूंढ के निकाला और उसको कॉल किया।
कॉल एक युवती ने उठाए जिसने सोमेश को समझाया की यह एक मामूली बात है, और कुछ ही देर में युवती का सीनियर कॉल बैक कर पैसे वापस दिलाने में मदद करेगा। ठीक वैसा ही हुआ, 5 मिनट में एक कॉल आई जिसमे कॉलर ने सोमेश को एक लिंक दिया और बोला की जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपको आपका पैसा वापस मिल जाएंगे। सोमेश ने जैसे ही लिंक खोली उनका मोबाइल में कुछ खराबी आ गई और वो काम करना बंद हो गया, जिसके बाद सोमेश को मोबाइल बंद कर फिर से चालू किया। लेकिन जब तक सोमेश ने मोबाइल चालू की उनके अकाउंट से 10 हजार कट चुके थे। सोमेश ने तुरंत देर नही करते हुए वापस से कस्टमर केयर में कॉल बैक किया, लेकिन किसी ने उसका फोन रिसीव नहीं किया। जिसके बाद सोमेश ने इस घटना की शिकायत साइबर सेल में की, फिल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े:
Be First to Comment