Short, 30 Second Read: ऐंती में स्थित शनिश्चरा मंदिर के लिए ग्वालियर से बस सेवा प्रारंभ होने जा रही है यह बस सेवा ग्वालियर की स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की तरफ से की जा रही है। यह सेवा साप्ताहिक होगी को हर शनिवार के दिन के लिए हो होगी।
हर शनिवार को कुल 5 बस रवाना होगी, जिनके समय ऊपर दी गई हैं। 25 यात्रियों के बैठने वाली इस बस का किराया ₹50 रुपए तय कर दी है।
Be First to Comment