
Short, 30 Seconds Read: प्रदेश को एक बार फिर से रिमझिम बारिश ने अपने आगोश में ले लिए है, शुक्रवार 10 Sep, गणेश चतुर्थी के दिन ही बारिश का भी आगमन हुआ, मात्र तीन घंटे हुए बारिश ने दिन भर के तापक्रम में 3° तक का अंतर ला दिया। मौसम विभाग ने कहां है की अगले 48 घंटो ने प्रदेश के मध्य स्तर की बारिश हो सकती है। इस समय बारिश का मुख्य कारण है राजस्थान के पूर्वी इलाको में बनी निम्नदाब क्षेत्र एवं इसके साथ ही इस मानसून के सीजन में बारिश ने 577.7mm का अकड़ा पार कर लिया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।










Be First to Comment