ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर में सोमवार बारह जुलाई से पंद्रह सड़को पर स्पीड रडार चालू हो जायेगा। जिसके चालू होते ही, अगर आपने सड़क पर पहले से तय की गई वाहन की गति से अधिक रफ्तार में गाड़ी चलाई तो आप का लगभग तीन हजार रुपए का चालान कटना तय है ।
क्या है पूरा मामला ?
शहर के पंद्रह सड़को पर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट काॅर्पाेरेशन के द्वारा स्पीड रडार इंस्टॉल किए गए है, स्पीड रडार इंटेलीटेंज मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से कार्य करेंगे। इस से चौबीसों घंटे आसानी से सड़क में गुजरने वाले गाड़ियों की रफ्तार पर नजर रखी जा सकेगी । आपके लिए घबराने की बात नही है, क्योंकि हर सड़क पर स्पीड लिमिट की एक बोर्ड लगी रहेगी जिसमे आप आसानी से जान पाएंगे की उस सड़क पर आपको कितनी रफ्तार में गाड़ी चलानी है।
बच्चो के बीच खेल खेल में विवाद, चली पत्थर और गोलियां
क्या है समस्या?
वैसे समस्या स्पीड लिमिट से नही है बल्कि समस्या इस बात की है की स्पीड लिमिट की बोर्ड इस प्रकार सड़को पे लगाई गई है की वे पेड़ की तहनियो में छुपी हुई है, यानी की बहुत से जगह ऐसे है जहा प्रशासन ने तो स्पीड लिमिट के बोर्ड तो लगा दिए लेकिन यह सुनिश्चित नही कर पाए की जिसके लिए यह बोर्ड लगाया जा रहा है क्या वे यह स्पीड लिमिट के बोर्ड को देख पाएंगे। कही ऐसा ना हो की लोगो को बिना मतलब के ही चालान कटने लगे, और उनको पता भी न हो की आखिर यह किस बात के लिए कटा।
किस सड़क पर है कितनी स्पीड लिमिट
गोले का मंदिर से ब्रिगेडियर चौराहा, गांधी रोड (संभगायुक्त निवास), दीनदयाल नगर गेट-2, डीडी मॉल के पास (फूलबाग), शीतला सहाय चौराहे से अचलेश्वर चौराहा और आनंद आई अस्पताल पुरानी छावनी में स्पीड लिमिट चालीस किलो मीटर प्रति घंटा की रखी गई है।
एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (आकाशवाणी से मेला रोड), रेस कोर्स रोड, अलकापुरी से कुलपति निवास, गोले का मंदिर से धर्मवीर पेट्रोल पंप रणधीर कॉलोनी गेट, झांसी रोड थाने से विक्की फैक्ट्री के बीच, सचिन तेंदुलकर मार्ग, सिमको तिराहा और जेसी मिल में रफ्तार की तय सीमा पचास किलो मीटर प्रति घंटा की रखी गई है।
विक्की फैक्ट्री से चिरवाई नाका रोड पर रफ्तार की अधिकतम सीमा साठ किलो मीटर प्रति घंटा की रखी गई है।
यह कैसा सिस्टम? चालान कटा 818 का भरा सिर्फ 56 ने
Be First to Comment