Scindia Road Show, ग्वालियर डायरीज: सेंट्रल मिनिस्टर बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार 22 सितंबर को ग्वालियर ने अपनी शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे है यह शक्ति प्रदर्शन एक रोड शो के माध्यम से होगा। पुरानी छावनी के निरावली पॉइंट से स्टार्ट होने वाले यह रोड शो 7 घंटे से भी अधिक समय तक चलेगा तथा जयविलास पैलेस में इसकी समाप्ति होगी। भले ही 200 से अधिक जवान सिर्फ ट्रैफिक कंट्रोल के लिए दिए गए है लेकिन अगर आप इसके दिए गए रूट में आ गए तो आपको ट्रैफिक जाम में फसना 100% पक्का है। कुल 750 से भी अधिक जवान तथा पुलिस बल इस रोड शो को संभालेंगे जिसके तयारी पहले से की जा चुकी है। कई जगह पहले से ही बैराकेटिंग कर दी गई है ताकि टार्फिक डायवर्ट किया जा सके , इस रोड शो की मैपिंग पहले से ही की जा चुकी है, अगर आपको टैफिक ने नही फसना है तो इस माप के रूट को अवॉइड करने में ही आपकी भलाई है।
सिंधिया के रंग में रंगा पूरा ग्वालियर, चारो तरफ उनके ही पोस्टर, बैनर
अगर आपको कोई विशिष्ट कार्य न हो तो नीचे दिए गए रास्ते को अवॉइड करे:
ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका, लग सकता है रोड शो पर लगाम
- Gola Ka Mandir Choraha,
- Murar to Kampu,
- JAH Bus Stand,
- Jhalkari Bai Tiraha,
- Tansen Hotel,
- City Center AG Bridge,
- Chetakpuri,
- Theme Road,
- Amkho
- Hazira,
- Tansen Road,
- Padav Chauraha,
- SKV,
- LIC Tiraha,
- Basant Vihar,
- Madhavnagar
- Sevanagar,
- Phulbagh,
- Laxmibai Statue
- Bahodapar,
- Anand Nagar,
- Transport Nagar,
- Vinay Nagar to Bus Stand,
- Railway Station and Murar
Be First to Comment