100 Words News, ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: फरियादी ने मुरार थाना पुलिस को चोरी का खुलासा करने पर, पुलिस का सम्मान किया। दरअसल तिरुपति विहार कॉलोनी में कुछ दिनो पहले एक चोरी हुई थी, जिसमे तिरुपति विहार कॉलोनी के रहने वाले एक निवासी सुभाष रजक के घर से लाखों रुपए की गहने चोरी हो गई थे।
जिसकी शिकायत सुभाष रजक ने मुरार पुलिस थाने में करी थी, इस मामले को मुरार पुलिस ने काफी अच्छी तरह से काम करते हुए जल्दी सॉल्व कर दिया, साथ ही चोरी हुए गहने को बरामद करने में सक्षम रही। इस बात से काफी खुश होकर सुभाष रजक ने मुरार पुलिस थाने पहुंचकर सभी पुलिस वालों को सम्मानित किया।
Be First to Comment