ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: क्या आज तक आप ने किसी पानीपुरी वाले को अपना आधार कार्ड दिखाया है? नही न? लेकिन MP के ग्वालियर में स्थित भगत स्ट्रीट फूड एक ऐसा पानीपुरी स्टॉल है जहां पर आप बिना आधार कार्ड दिखाए पानीपुरी का लुफ्त नही उठा सकते, यहां तक की अगर आप की उम्र 18 से कम या 50 से अधिक है तो आप यह पानीपुरी नही खा सकते, गौरतलब है की बच्चे और महिलाएं दोनो यह पानीपुरी नही खा सकते , वजह है पानीपुरी का अत्यधिक तीखापन! अगर किसी ने चोरी से अपना उम्र छुपा कर खाया तो उसका बीमार होना लगभग पक्का ही है।
स्टॉल के मालिक छोटेलाल के अनुसार उनका बनाया हुआ पानीपुरी इतना ज्यादा तीखा है की मुंह में रखते ही झटका लगना स्वाभाविक है, इसके बावजूद लोग आते है उनका पानीपुरी का लुफ्त उठने।
PM Modi आज जायेंगे Kedarnath, जानिए 2013 की त्रासदी के बाद कितना बदला?
महिलाए तो खा नही सकती, पुरुष ही आते है खाने
अकसर किसी भी पानीपुरी के स्टॉल पर महिलाओ का जमावड़ा ही लगता है लेकिन भगत स्ट्रीट फूड एक ऐसा स्टॉल है जहां सिर्फ 18 से 50 वर्ष के बीच के पुरुषो का ही जमावड़ा लगता है। यह स्टॉल गोला का मंदिर भिंड रोड पर स्थित है।
लगभग 40 साल हो गए दुकान शुरू किए
दुकान के मालिक भगत 13 वर्ष की उम्र से ही यह स्टॉल लगाना शुरू कर दिया था, उस समय वे अपने सिर पर पानीपुरी की डालियां लेकर घुमा करते थे, फिर उन्होंने पैसे जुटाए और एक ठेला खरीदा, आज के समय में उनका 4 स्टॉल है।
COVID-19 वैक्सीन के Booster शॉट (3rd Dose) के पीछे का विज्ञान क्या है?
ग्राहकों का क्या कहना है इस स्टॉल एक बारे में ?
- BJP के नेता बृजेन्द्र भदौरिया (सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति) को यहां अकसर पानीपुरी खाते मिल जायेगे , उनका कहना है की जिन लोगो को तीखा खाना पसंद है वे एकबार जरूर इसका स्वाद चखे।
- भारतीय सेना के जवान मानसिंह का कहना है की उन्हें तीखा बेहद पसंद है, साथ ही पानीपुरी का पानी का स्वाद उन्हे बहुत ही अच्छा लगता है, इसलिए वे अक्सर यहां पानीपुरी खाने आ जाते है।
Be First to Comment