ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: 60 फीट ऊंची लगी तिरंगे की रस्सी को चेंज करते वक्त 3 लोगो की मौत हो गई। दरअसल ग्वालियर नगर निगम में 60 फीट ऊंचा National Flag लगा हुआ है, जिसे 15 अगस्त के मौके पर ध्वजा रोपण के लिए तैयार करना था। जिसके लिए कुल 4 लोग क्रेन का उपयोग कर Flag की रस्सी को चेंज कर रहे थे तभी अचानक कुछ कारणवश क्रेन के ट्रॉली के पास बने पोस्ट ऑफिस की छत पर जा गिरे, जिसके फलस्वरूप 1 व्यक्ति घायल हो गया और बाकी के 3 की तत्काल वही मौके पर ही मौत हो गई, जिन 3 लोग की मौत हुई उनमें से 2 नगर निगम के कर्मचारी तथा बाकी 1 पोस्ट ऑफिस का वॉचमैन था। इस दुखद घटना के बाद स्थानीय लोगो और नगर नियम के कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया और उन्होंने वहां हंगामा शुरू कर दिया। प्रभारी आयुक्त मुकुल गुप्ता मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन वहां पर गुस्साए लोगो की भीड़ में से वकील मनोज शर्मा ने उन्हे जबरदस्त चांटा जड़ दिया।
यह भी पढ़े:
- Delta Varient: तीसरी रिपोर्ट सभी के सभी सैंपलों में मिला डेल्टा वेरिएंट, कुल 72 में से 63 में इसकी पुष्टि
- Gwalior Firing: पोते के मौत से नाराज़ होकर दादा ने उसकी शोक सभा में आए लोगो पर कर दी Firing , 6 घायल
क्यों हुआ यह दुखद हादसा?
क्रेन का बैलेंस बिगड़ने को इस घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है, वहां पर उपस्थित लोगो के अनुसार क्रेन का जैक अचानक से किसी कारणवश टूट गया, जिससे उसका पूरा बैलेंस बिगड़ गया और 4 लोग बगल वाली पोस्ट ऑफिस की छत पर जा गिरे।
भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात
इस घटना के बाद नगर निगम के कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा और वे वहां हंगामा करने लगे जिसके बाद प्रशासन ने कोई रिस्क न लेते हुए, घटनास्थल में भारी पुलिस बल तैनात कर दी।
चांटा मारने वाले को पुलिस ने पकड़ा
प्रभारी आयुक्त मुकुल गुप्ता को भिड़ में से चांटे मारने वाला वकील मनोज शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
फायर ऑफिसर से भी मारपीट की गई
दमकल के कर्मचारियों ने यह आरोप लगाया की बिना ट्रेंड किए गए कर्मचारियों से काम कराया जा रहा था और जिसके वजह से यह हादसा हुआ साथ ही उन्होंने JAH में पहुंचे फायर ऑफिसर उमंग प्रधान के साथ भी मारपीट शुरू कर दी।
Be First to Comment