ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: कमला नेहरू हॉस्पिटल में हुए दर्दनीय हादसे के बाद ग्वालियर स्थित KRH और JAH हॉस्पिटल अलर्ट हो गया है, भोपाल में लगे अग्नि कांड में 7 बच्चो की मौत की खबर है।
Credit Card: अतिरिक्त शुल्क से बचने के लिए इन नियमों का पालन करें
क्या हाल हुई KRH में ?
- KRH में एसएनसीयू के कुल 56 बेड है, इन 56 बेड में 156 बच्चे वर्तमान में भर्ती है।
- अगर भोपाल जैसे कोई हादसा होता है तो बच्चो को तुरंत खतरे से निकलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
- अगर किसी परिस्थिति में आग लगती है तो हर 2 वार्डो के मध्य 3 अग्नि शमन यंत्र उपलब्ध है।
आग लगने का इतिहास !
पिछले वर्ष नवंबर के महीने में ही आग लगी थी, सुपर स्पेशयलिटी विभाग ने लगी इस आग में 2 लोगो ने अपनी जान गवाई थी।
ICC T20 World Cup के बाद टीम India का Upcoming Schedule
क्या हाल है JAH का?

महाराष्ट्र के हॉस्पिटल में 6 नवंबर हुई आगजनी के बाद पूरे जेएएच हॉस्पिटल का फायर ऑडिट किया गया था। ऑडिट में पाया गया की 50% यंत्र पुराने है, तथा बचे आधे नए लगाए गए है। साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों को फायर संबंधित उपकरण की सटीक जानकारी दी गई और उन्हें इनका सही से उपयोग करना सिखाया गया।
अब भोपाल में घटी घटना को देखते हुए JAH के अधीक्षक आरकेएस धाकड़ ने तुरंत इलेक्ट्रिक ऑडिट के आदेश दे दिए, वे यह पूरी तरह सुनिश्चित कर लेना चाहते है की इस तरह की कोई घटना न घटे।
Be First to Comment