ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: कुछ दिन पहले ग्वालियर से उड़ान के लिए इंडिगो ने काफी दिलचस्पी दिखाई थी जिसके बाद स्पाइसजेट भी नई उड़ाने जोड़ने पर विचार कर रहा था। अब यह खबर सामने आ रही है की ग्वालियर दिल्ली हवाई उड़ानों के लिए एयर इंडिया ने इच्छा जताई है और साथ ही ग्वालियर एयरपोर्ट के प्रबंधक से बात की है। फिलहाल के लिए ग्वालियर से सिर्फ स्पाइसजेट के ही विमान उड़ते है और स्पाइसजेट ने भी नई उड़ाने जोड़ने की बात कही हैं, नई उड़ाने जुड़ने की शहरों की सूची में सबसे आगे गोवा और चेन्नई है। जिसके लिए स्पाइसजेट की टीम ने एयर ट्रैफिक का एक सर्वे किया, सर्वे का परिणाम काफी पॉजिटिव रहा जिसके बाद यह लगभग कन्फर्म हो गया है की स्पाइसजेट ग्वालियर से गोवा और चेन्नई की उड़ान शुरू करेगा। वही एयर इंडिया ने दिल्ली की उड़ान की बात कही है , वर्तमान में ग्वालियर से 7 शहर जुड़ते है अब तीन नई उड़ाने शुरू हो जाने से इसकी संख्या 7 से बढ़ कर 10 हो जायेगी। ग्वालियर से मुंबई की उड़ान के लिए भी बड़े बोइंग प्रयास में जुटा है लेकिन उसके लिए एयरफोर्स और एयरपोर्ट की दीवार को तोड़ना बहुत जरूरी है, लेकिन अच्छी खबर यह है की इसकी इजाजत भी लगभग मिल ही गई है। किसी भी शहर के विकास के लिए यह बेहद जरूरी है की उस शहर की हवाई सेवा अच्छी हो जिससे लोग आसानी से आ जा सके।
कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद और पुणे को भी ग्वालियर से हवाई यात्रा के जरिए जोड़ा गया था। दिल्ली अब तक इस लिए बच गया था क्योंकि दिल्ली से काफी एक्सप्रेस ट्रेन ग्वालियर की ओर आती और जाति है लेकिन एयर ट्रैफिक सर्वे में पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद अब ग्वालियर दिल्ली की फ्लाइट सेवा भी बहुत ही जल्द शुरू होने की उम्मीद है। शुरू होने वाली एयरबस में यात्रियों की संख्या 130 और 182 होगी, इनमे से कोई भी एक को ग्वालियर दिल्ली रूट पर उड़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़े:
- गुढ़ागुढ़ी में बेरहमी से युवक को लाठियो से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
- गुढ़ागुढ़ी में बेरहमी से युवक को लाठियो से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
Be First to Comment