Press "Enter" to skip to content

Amazon पर होने वाली है बड़ी करवाही, गांजे तस्करी का है आरोप, जांच में सपोर्ट नहीं कर रहे

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: भिंड पुलिस के द्वारा पिछले दिनों यह सच सामने आया की Amazon के जरिए मध्य प्रदेश सहित देश के विभन्न राज्यों में गांजे तस्करी का बहुत बड़ा व्यापार चल रहा था। इस पूरे कांड में भिंड पुलिस द्वारा तीन मुख्य आरोपी बनाए गए है। साथ ही इस केस की तह तक जाने के लिए भिंड पुलिस अमेजन के साथ वार्ता करने की कोशिश कर रही है, लेकिन सारी कोशिश नाकाम रही है अब तक, क्योंकि अमेजन के कर्मचारी इस मामले में बिलकुल भी पुलिस की कोई मदद नहीं कर रहे है। 

व्यवसाई ने पेमेंट करने के लिए सिर्फ PAYTM नंबर दिया और 50 हजार की हो गई ठगी

अब पुलिस इस मामले में अमेजन से तंग आकर उसपर करवाही करने का मूड बना चुकी है, जिसके लिए सरकार को परमिशन लेटर भेज दिया गया है, जैसे ही प्रदेश सरकार की ओर से सहमति मिलती है वैसे ही पुलिस अमेजन पर शिकंजा कसेगी। 

अगर Online ट्रांजेक्शन में IFSC कोड गलत है तो आपके पैसे का क्या होगा?

क्या है पूरा मामला?

शनिवार के दिन भिड़े पुलिस द्वारा इस बाद का खुलासा किया गया की अमेजन की मदद से तस्कर अब गांजे की तस्करी पूरे देश में कर रही है, इस करवाही में पुलिस ने 20 किलो गांजे भी बरामद कर चुकी हैं। इस पूरे तस्करी का धंधे में गांजे की सप्लाई विशाखपट्टनम से की जाती थी, जहां से पूरे देश में सीधे आपके घर में गांजे भेजें जातें थे। देश में कुछ ऐसे जगह है जो इस तस्करी के धंधे में हॉटस्पॉट है, इन हॉटस्पॉट के नाम नीचे है:

  • Gwalior, 
  • Bhopal, 
  • Indore, 
  • Bina, 
  • Agra, 
  • Jhansi, 
  • Dholpur

पचमढ़ी से भी ज्यादा ठंड Gwalior में, पारा लुढ़कर 8.5°C पर पहुंचा, अगले 2 दिन बारिश की उम्मीद

पुलिस ने जब्त करी 20 किलो गांजा
पुलिस ने जब्त करी 20 किलो गांजा

जांच में यह भी पता चला की यह पूरा धंधा पिछले 4 वर्षो से चल रहा था, चौकाने वाली बात यह है की कीमत का 66% अमेजन को मिल रहा था, जो कंपनी को शक के दायरे में ले आती है। 

 

More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *