ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: बात है बेटियों की सुरक्षा की, आज कल महिलाओ के सुरक्षा के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग किया जा रहा है साथ ही प्रशासन नए नए तरीके आजमाकर महिलाओ की सुरक्षा को बढ़ाने का पूरी तरह से कोशिश कर रही है, इसी कड़ी में प्रशासन ने बेटी की पेटी नाम से एक योजना की शुरुवात की थी जिसके तहत इनमे उन महिलाओ–लड़कियों की शिकायत सुनी जानी थी जो सामने आकर अपनी बात कहने से डरती या फिर किसी और वजह (बदनामी, मारपीट इत्यादि) से खुलकर सामने आकर कहने से डरती है। लेकिन हैरत की बात यह है की यह पेटी खोली ही नही जा रही , महिलाओ की परेशानी दूर करने की बाद तो दूर की रही।
यह भी पढ़े:
- MP Floods: प्रदेश में आई बाढ़ पर MP सरकार ने केंद्र सरकार से मांगा 2000 करोड़ रुपए, भेजी रिपोर्ट
- Murder: जान से मार कर किए बॉडी के टुकड़े टुकड़े, फिर फेक दिया Gwalior के जंगल में
5 सितंबर रविवार के दिन समाजसेवी किरन खेनवार ने बेटी के पेटी के साथ हो रहे अन्याय को लेकर अपने बात उठाई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक हितिका वासल ने पूरे मामले को गंभीरता से लेने के विश्वास दिलाया है।
Be First to Comment