ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: स्टाइलिश साइकिलें का चोरी होना अब एक बात हो गई है अगर बात करे ग्वालियर के पॉश कॉलोनिया की तो यहां पर तो महीने भर में 30-40 साइकिल चोरी हो ही जाता है। सोमवार-मंगलवार की रात पुलिस अपने रोजाना की तरह गश्त लगा रही थी लेकिन अचानक उन्हें 6 स्टाइलिश साइकिलें पड़ी मिली, यह साइकिल पुलिस को ठीक बिरला नगर पुल के नीचे से मिला। साइकिल मिलने के पश्चात पुलिस ने काफी देर वही पर खड़ी होकर साइकिल के मालिक का इंतजार किया, लेकिन कोई आया नही। जिसके बाद पुलिस ने आसपास खोज बिन की, जब पुलिस के हाथ कुछ नही लग पाया तब पुलिस ने साइकिलों को जब्त कर, उसे हजीरा थाने भेज दिया और साथ ही साइकिलों के असली मालिक का पता लगा रही है। साइकिलें पर अभी तक किसी ने अपनी दावेदारी पेश नही की है।
क्या कहती है पुलिस इस पूरे मामले पर ?
पुलिस ने आशंका जाहिर की है की यह सारी साइकिल चोरी की हो सकती है, और पुलिस के गश्त के कारण चोर इसको ले जा ना सके और साइकिल को बिरला नगर पुल के नीचे छोड़ कर भाग गए। अब पुलिस चोरी के इन साइकिलों के असली मालिक के पता लगाने में जुटी है , और यह आश्वासन भी दी है की जल्द जल्द इन साइकिलों को इनके असली मालिक के पास पहुंचा दी जाएगी। हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार ने खुद इस मामले पर अपनी नजर बनाई हुए है।
पहले शहर में कार, बाइक और अन्य मोटरवाहन चोरी होती थी , लेकिन जब से महंगी स्टाइलिश साइकिल आई है उनकी भी चोरी दिन पर दिन बढ़ते ही जा रही है। पॉश कॉलोनियों की बात करे या फिर पोर्च की, इन जगहों पर तो घर के बाहर रखे हुए साइकिल दिन दहाड़े चोरी हो जाती है और किसी को कानो कान खबर तक नहीं होती, अब हर महीने शहर में 40 साइकिल चोरी होकर एक आम बात होते जा रही है। और अधिकतर मामलों में तो कोई थाने में FIR तक दर्ज नही करवाता।
यह भी पढ़े:
Be First to Comment