ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: इस बार दीपावली पर बाजारों में जोरदार खरीद बिक्री हुई है, जिससे व्यापारियों में खुशी की लहर है। पूरे 2 वर्षो के बाद इस तरह की खरददारी देखने के को मिली। कोरोना महामारी के वजह से लोग अपने घरों में कैद हो चुके थे, ऐसे में बाजारों में सन्नाटा छाया रहता, और लोग आते भी तो अपने जरूरत की सामग्री ही खरीदते, ऐसे में 2 वर्षो बाद एक बाद सब कुछ खुलने पर बाजारों में एक बार फिर पहली जैसी रौनक देखने को मिली, हाल यह हो गया था की पुलिस विभाग की ओर से व्यापारियों को इस बात का अल्टिमेटम दिया गया था की वो अपनी दुकान रात 2 बजे बंद कर दे।
छेड़ने आए बदमाशो को महिला ने सिखाया सबक, बाइक छोड़ के भागे बदमाश
अब व्यापारियों तथा कारोबारियों को शादी के सीजन से उम्मीद है, उन्हे पूरा विश्वास है की इस बार लोग धूम धाम से शादी करेंगे, न पिछले 2 सालो से चल रहे रूखे सूखे शादी! शादियों के सीजन के बाद उन्हें किसानों से उम्मीद है क्योंकि मार्च के बाद फसल बाजारों में आ जाएगी।
पुलिस ने जिसे समझा था Accident, वो निकाला Murder, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
कितनी हुई खरददारी इस बार?
- दीपावली के मौके पर Electronics और Automobile के धंधे से जुड़े लोगों को काफी लाभ हुआ है।
- श्याम गुप्ता (ऑटोमोबाइल व्यापारी, ग्वालियर) ने कहां की इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 20% से अधिक बिक्री हुई है, और उन्हें पूरा यकीन है की यह सहालग तक 40% पहुंच जाएगा।
- पवन जैन (इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी, ग्वालियर) ने बताया की उनका बिजनेस इस बार सामान्य से अधिक रहा, लेकिन उन्हें भी लगता है की सहालग तक उनका भी व्यवसाय 40% की बढ़ोतरी करेगा।
- गिरधारी लाल चावला (अध्यक्ष, गांधी मार्केट) ने बताया की उनका कपड़ो का बिजनेस भी इस बार काफी बेहेतर चला, साथ ही फरवरी तक इसमें और अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद है।
- पुरुषोत्तम जैन (अध्यक्ष, सोना व्यापारी, लश्कर) का कहना है की उनके बिजनेस में इस बार 30% की बढ़ोतरी हुई है, उनके बाजार में पूरे शहर में करीब 400 करोड़ का व्यापार होता है, और उनका पूरा विश्वास है इस बार यह अनुमान से अधिक होगा।
- विनोद गिड़वानी (अध्यक्ष, बर्तन व्यवसायी संघ) का भी कहना है की कोरोना के बाद इस बार की बाजार पहले जैसे रही और उनके धंधे में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
Be First to Comment