ग्वालियर पुलिस के नाक के नीचे से क़ैदी भाग गया और उनको पता भी नहीं चला और यह ऐसे मे को पहला मामला नहीं है, इस से पहले भी ऐसे घटना देखने को मिला है जहा पर पुलिस से ऐसे लापरवाही हुए हो। अबकी बार की घटना कोर्ट के बाहर की बताई जा रही है, हैरत की बात है कि वहां पर 2 पुलिस कर्मी मौजूद थे उस समय ।
विवाहिता महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी फ्लैट मालिक फ़रार
यह मामला और दिलचस्प हो जाता है जब पुलिस कार्मियो ने पूरा मामला रात तक छुपा कर रखा और किसी को पता चलने भी नहीं दिया , उन्हे इस बात का डर था कि कहीं बदनामी नह हो जाए । यह घटना 2 जुलाई की रात की है । इस पूरे बात की जानकारी की देर रात को इंदरगंज पुलिस थाना मे दी गयी ।
केंद्र सरकार ने दी मॉडर्ना को Emergency मे उपयोग करने की अनुमती
असल मे 2 पुलिस कर्मी जिनको जिम्मेदारी दी गयीं थी उस क़ैदी की, वो अपने बातों मे बिजी थे और उनको पता तक नहीं चला कब क़ैदी नें रसी खोली और नौ दो ग्यारह हो गया । पुलिस कर्मियों ने ढूंढने कि कोशिस करी लकिन बहोत ही ज्यादा भीड़ होंने के कारण ढूंढ ही नहीं पाये , और इसी बात पे रात हो गयीं ।
ड्रोन हमले के बाद ग्वालियर अलर्ट, Drone का प्रयोग पर फिल्हाल लगाया गया रोक
हम बता दे कि डबरा नगर की पुलिस ने प्रमोद बढई को गिरफतार किया था वो एक बहोत ही ख़तरनाक चोर है जिसके विरुद्ध गाड़ी चुराने के मामले दर्ज है और उसकी गिरफ्तारी भी 7 दिन पहले ही हुए थी, चोर घाटीगांव का निवासी बताया जा रहा है। इस 7 दिनो मे उसके पास से बहोत से चोरी की गाडिय़ा भी बरामद हुए थी साथ ही चोर नें यह कबूलनामा भी किया था कि उसने यह सब किया है ।
देश मे फिर से हो सकती है वैक्सीन की कमी, केंद्र सरकार ने लिया यू-टर्न
लेकिन उसके कबूलनामे मे यह पता चला की उसने सब से ज्यादा चोरी कंपू क्षेत्र मे करी थी तो जब उसका रिमांड शुक्रवार को खत्म हुआ तब डबरा नगर की पुलिस उसे लेकर कोर्ट पहुंची जहा प़र कंपू थानाक्षेत्र की पुलिस को रिमांड लेनी थी । जिस बात के लिये पुलिस बदनाम है वही हुआ , कंपू थाना की पुलिस समय पर नहीं पहुंची तो डबरा पुलिस के 2 पुलिस कर्मी उसको लेकर कोर्ट के बाहर खड़े हो गए और आपस मे गपे मारने लगे, जब पुलिस कर्मियों ने पीछे देखा तो क़ैदी गायब था फिल्हाल के लिये इंदरगंज पुलिस थाने में क़ैदी के भागने का मामला दर्ज कर इंदरगंज पुलिस उसको ढूंढ रही है।
Be First to Comment