Press "Enter" to skip to content

बच्चो के बीच खेल खेल में विवाद, चली पत्थर और गोलियां

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर के सिरोल के बघेल मोहल्ला में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यह मामला तब सामने आया जब बच्चे आपस में खेल रहे थे और उसी में से दो बच्चो के बीच किसी बात पर विवाद हो गया, दोनो बच्चो के घरवाले ने तो पहले दोनो को समझाने की कोशिश की लेकिन फिर दोनो के घरवाले आपस में ही भिड़ गई, जिसमे दोनो की ओर से पहले तो एक दूसरे पर पत्थरवाजी हुए फिर अंत में गोलियां भी चली। पुलिस को जैसे ही इस बात की खबर मिली वो दलबल लेकर मोकाए वारदात पर पहुंची लेकिन पुलिस की टीम को भी लगभग बीस मिंटो तक पत्थरवाजी का सामना करना पड़ा। पुलिस के पसीने छूट गए घटना को अपने नियंत्रण में लेने के लिए , लेकिन जैसे तैसे पुलिस ने घटना को अपने नियंत्रण में लिया और दोनो ही परिवार के ऊपर मामला दर्ज कर करवाई कर रही है। इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है।

 

क्या हैं पूरा मामला ?

सिरोल के बघेल मोहल्ला में पदम पल और भुजबल सिंह पाल के परिवार के घर एक दूसरे के काफी समीप हैं और दोनो परिवार एक दूसरे के पड़ोसी है । दोपहर का समय था और इन दोनो परिवार के बच्चे एक दूसरे के साथ खेल रहे थे । खेल खेल में दोनो बच्चो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद परिवार वाले विवाद को कम करने के बजाय आपस में ही भिड़ गए, बात यही नहीं थमी, बात मारपीट पर उतर आई, जिसके बाद तो गोलियां भी चलने लगी।

यह कैसा सिस्टम? चालान कटा 818 का भरा सिर्फ 56 ने

किसी ने इन सब के बीच पुलिस को खबर कर दी, पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वहा पर उनको भी पत्थरबाज का सामना करना पड़ा, हालत यह हो गई की पुलिस को आसपास के थाने से से भी पुलिस बल को बुलाना पड़ा , और मामले को किसी प्रकार शांत करवाया।

दोनो परिवार वालो ने एक दूसरे के परिवार के ऊपर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *