Press "Enter" to skip to content

Gwalior Online Scam: ज्यादा डिजिटल पेमेंट करने पर मिला 500 रूपये कैशबैंक का लिंक, क्लिक करते ही बैंक अकाउंट से कट गए 40 हजार

Online scam से सतर्क रहे

 ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज:  उपनगर मुरार के बंशीपुरा के रहने वाले धर्मेन्द्र सिंह के साथ ऑनलाइन ठगी हो गया, जिसमे उन्होंने लगभग 40 हजार रुपए गवा दिए, यह ठगी उनके साथ 500 रुपए के कैशबैक क्लेम करते समय हुई। ज्यादातर अपनी रोजाना की पेमेंट करने लिए अपनी ई-वॉलेट का इस्तेमाल करने वाले धर्मेन्द्र को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, कॉल उठने पर कॉलर ने धर्मेन्द्र को बताया की वो फोन पे का अफसर है और कहा की धर्मेन्द्र ने बहुत ही अधिक मात्रा में वॉलेट का उपयोग किया है इसलिए कंपनी की तरफ से उन्हें 500 रुपए का कैशबैक दिया जाता है। इनाम के राशि क्लेम के बारे में पूछने पर कॉलर ने बताया की, कॉल कट होने के बाद उनको एक मैसेज आएगा, उस मैसेज में एक लिंक दी जाएगी, और जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे, वैसे ही पैसे आपके अकाउंट में एड हो जाएंगे।

जिसके बाद धर्मेन्द्र ने कॉल कट की, और कुछ ही सेकंड में उन्हें एक मैसेज आया, मैसेज में एक लिंक दिया गया था, साथ उसके साथ लिखा गया था की, 500 रुपए जितने के लिए यह क्लिक करे और धर्मेन्द्र ने ठीक वैसा ही किया । जिसके तुरंत बाद ही उनका मोबाइल हैंग हो गया। जब मोबाइल फिर से चलाने लायक हुआ, धर्मेन्द्र ने अकाउंट चेक किए लेकिन पैसे एड होने के जगह उल्टा डिड्यूस हो गया, उनके अकाउंट से तकरीबन 40 हजार रुपए कट हो चुके थे।

यह भी पढ़े:  Places to Visit in Gwalior: Jai Vilas Palace

जिसके बाद तुरंत धर्मेन्द्र ने उस कॉलर को कॉल किया, और बताया की उनके अकाउंट में पैसे जुड़ने की जगह उल्टा कट गए, जिसके बाद कॉलर के द्वारा कहा गया की ‘कोई गलती हो गई होगी, इसको ठीक करने के लिए एक और लिंक भेज देता हु उसपर क्लिक करते ठीक हो जायेगा’।

लेकिन धर्मेन्द्र को अब तक यह बात अब समझ आ चुकी थी की उसके साथ ठगी हुई है और जब उसे फिर से मैसेज के जरिए दुबारा लिंक दिया गया, उसने उस पर क्लिक न करने में ही समझदारी जताई। और सीधा पुलिस स्टेशन पहुंचकर, साइबर सेल में इसकी शिकायत की।

More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *