ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: पिछले कुछ दिनों में मौसम में भारी बदलाव देखा जा रहा है, कभी बेतहाशा गर्मी, कभी बारिश और बारिश के बाद मौसम में ठंड का एहसास होना, इतने सारे मौसम के रूप पिछले 2 हफ्तों में ही देखी गई। मौसम के बदलते मिजाज का असर यूं हुआ कि शुक्रवार के दिन ग्वालियर के JAH अस्पताल में आए कुल 2171 मरीजों में से लगभग 300 सिर्फ मेडिसिन ओपीडी के लिए आए थे। इन सब की बात नही भी करे तो भी लगभग 20% मरीज उल्टी या फिर पेट दर्द, 15% मरीज टाइफाइड, 15% मरीज पीलिया, और 10% मरीज सांस या फिर चेस्ट की समस्या से परेशान होकर अपना चेक अप कराने के लिए आए थे। बच्चो के लिए पीडियाट्रिक ओपीडी में भी बच्चो की संख्या लगभग 100 रही। डॉक्टरों का साफ शब्दों में कहना है की ऐसे मौसम में ताजी भोजन ही करे और हो सके तो ठंडा पानी नही पिए।
मेडिसिन डिपार्टमेंट में काम करने वाले प्रोफेसर डॉ. अजय पाल सिंह ने जानकारी देते हुए यह बताया की इस तरह की मौसम में ठंडी पानी या फिर किसी भी तरह की ठंडी पेय पदार्थों पीने से बचने ही आपकी भलाई हैं , भोजन ताजी ही करे और हो सके तो पानी को उबालकर, उसे ठंडा कर (सामान्य रूम टेंपरचर) पिए ।
बच्चो के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. घनश्यामदास ने भी बच्चो के लिए यही सलाह दी है की पानी साफ ही पिए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की उनके ओपीडी में आ रहे बच्चो में 20% से 25 % बच्चे खासी या जुखाम, 30% से 35% को उल्टी या दस्त, 10% पीलिया और 5 % चेस्ट से संबंधित मरीज ही आ रहे है।
उसी तरफ मच्छर के द्वारा फैलने वाले बीमारी को रोकने के लिए ग्वालियर के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भी पहले से ही अपने तरफ से प्रयास करना शुरू कर दिए है और साथ ही लोगो से अपील की है की अपने घर के आस पास सफाई ही रखे और भूल से भी कही पानी जमा होने नही दे।
यह भी पढ़े:
Be First to Comment