आप सभी जानते ही होगे की कोरोना की दूसरी लहर ने देश की क्या दशा कर दी थी, किस प्रकार लोग बिना ऑक्सीजन, दवाइया के अपनी जान गवा रहे थे, मौत के आंकड़े ने तो पूरे दुनिया में रिकॉर्ड ही बना दिया, ऐसा रिकॉर्ड जो कोई भी देश बनाना नही चाहेगा। ऊपर से काले बाजारी करने वालो ने लूट मचा रखी थी और सरकार तमाशा देख रही थी, इन सब के बीच अगर किसी से सबसे जायदा तकलीफ़ सही है तो वो है आम जनता। लेकिन दुर्भाग्य यह है की इतना सब कुछ होते हुए भी अब वही लोग कोरोना के नियमो की धजिया उड़ा रहे हैं। बाजारों में तो आपने भीड़ देखी ही होगी, किस प्रकार लोग बिना मास्क पहने ऐसे घूम रहे है जैसे की सब कुछ नॉर्मल हो। बस यही व्यवहार कोरोना की तीसरी लहर को आमंत्रित कर रही है और एक्सपर्ट की माने तो अगले महीने में ही तीसरी लहर दस्तक दे सकती हैं।
देश मे फिर से हो सकती है वैक्सीन की कमी, केंद्र सरकार ने लिया यू-टर्न
जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में बुधवार को हुए बैठक में सबसे बड़ी मुद्दा भी क्राउड ही रहा। लोगो की बढ़ रही भीड़ (क्राउड) क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के लिए एक बड़ी चिंता है। इस बैठक में सांसद , पुलिस , कलेक्टर, जनप्रतिनिधिगण, व्यापारियों ने अपनी विचार रखी और इस बैठक में यह बात कही गई की बाजारों में बढ़ती लोगो की भीड़ तथा लोगो के द्वारा कोरोना की नियमो का ना पालन करना एक गंभीर समस्या है, सोशल डिस्टेंसिंग तो भूल जाईऐ लोग मास्क तक ठीक से नहीं पहन रहे हैं। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने हर बाजार के लिए एक कमेटी बनाने की बात कही जिसे व्यापारियों संघों ने मान भी लिया। कमेटी की मदद से बाजारों की मॉनिटरिंग की जायेगी साथ ही सीसीटीवी का भी प्रयोग किया जायेगा। इस कमेटी का मुख्य उद्देश होगा कोरोना की गाइडलाइन का पालन करवाना ।
एसपी ने शहर के यातायात व्यवस्था पर बात की और जीरो टॉलरेंस रोड की भी बात की।
अगस्त में आएगी कोरोना की तीसरी लहर, SBI का दावा
अंत में यह कहना उचित होगा की अब से आम लोग भी कोरोना की गाइडलाइन पालन करवाने में अहम भूमिका में नजर आएंगे।
Be First to Comment