ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: कुछ दिन पहले लखीमपुर में हुए हिंसा को लेकर देश में जगह जगह प्रदर्शन किए जा रहे है, इसी कड़ी में ग्वालियर में कांग्रेसियों ने यूपी सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया, जिसमे पुतला दहन किया गया। इस प्रदर्शन के समय कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार भी मौजूद रहे।
सातवे फ्लोर से पैर फिसलकर नीचे गिरा युवक, ठेकेदार ने बिना किसी को बताए बॉडी को लगा दिया ठिकाना
MP ByPoll: खंडवा से चुनाव नही लड़ेंगे कांग्रेस के Arun Yadav
जब प्रदर्शन के दौरान पुतला दहन किया जा रहा था तब कांग्रेस के विधायक एवं नेता सतीश सिकरवार पूरे प्रदर्शन को लीड करते हुए नारे लगा रहे थे लेकिन नारे लगाते समय उनकी जबान यू फिसली की उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंका गांधी मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। उन्होंने जैसे यह नारा लगाया पूरे प्रदर्शन में एक सन्नाटा सा छा गया जिसके बाद उनको तुरंत अपनी गलती का एहसास हुआ तथा अपनी गलती सुधारते हुए, उन्होंने बार-बार प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि आसपास के खड़े लोग उनका वीडियो बना लिया था जिसमें वे साफ तौर पर देखे जा रहे हैं कि उन्होंने अपने ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं। इस पूरे घटने पर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने अपनी तरफ से किसी भी प्रकार का बचाव करने के लिए कोई बयान नहीं दिया है। हम बता दें कि पिछले साल तक सतीश सिकरवार बीजेपी के नेता थे तथा काफी समय तक वे राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के खिलाफ नारा लगाकर प्रदर्शन किया करते थे।
Be First to Comment