पिछले कुछ दिनों पहले हुए दवाई के घोटाले के बाद फिर एक बार जयारोग्य अस्पताल में दूसरे घोटाले की खबर सामने आ रही है। दरअसल जनवरी 2021 से जुलाई 2021 के बीच अस्पताल में लगे कूलर को ठीक कराने को लेकर आठ लाख रुपए का घोटाला हो गया, जबकि इस पूरी प्रक्रिया में केवल 4 से 5 लाख रुपए ही लगने चाहिए थे। इनका भुगतान भी चुप चाप कर दिया गया, यहां तक की वार्ड इंचार्ज नर्स के हस्ताक्षर भी नही लिए गए, जोकि मेनटेंस के कार्य के लिए जरूरी होता है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है की यह सब सर्दी के मौसम में हुआ जिस समय कूलर की जरूरत भी नहीं पड़ती , और कोरोना के चलते बंद चल रहे वार्डो के भी कूलर सुधारने के दावे किए गए। ऐसे में पूरी कूलर सुधारने की प्रक्रिया में कई सवाल खड़े होते है।
गांधी पार्क में नसेड़ियो का आतंक, पुलिस पर ही कर दी पथराव, पुलिस से कहा-“तुझे तो मैं देख लूंगा”
वर्कशॉप प्रभारी अतर सिंह को भी इस घोटाले में शामिल होने के आरोप लग रहे है। यह पूरा मेनटेंस का कार्य डीके फर्म ने लिया था, जिससे अतर सिंह काफी अच्छे संबंध है। सर्व मानव कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय सचिव अमित श्रीवास, राज्य कर्मचारी संघ विभागीय समिति के महामंत्री बलबीर सिंह राजपूत, राज्य कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष नेहा कौल व नर्सेस एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष भावना पंकज ने अतर सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है तथा इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर शिकायत की है।
Be First to Comment