Press "Enter" to skip to content

Android Smartphone Ko CCTV Camera कैसे बनाये : बेस्ट ट्रिक

आज का टॉपिक है Android Smartphone Ko CCTV Camera कैसे बनाये। आज के इस टेक्नोलॉजी टाइम में स्मार्टफोन सबकी जरुरत बन चूका है. ऐसे बोहोत से काम है जो बिना स्मार्टफोन पॉसिबल नहीं है.

आज स्मार्टफोन ने टेक्नोलॉजी युग में ऐसी क्रांति ला दी है की कुछ भी इम्पॉसिबल नहीं है. जब स्मार्टफोन नई फीचर्स के साथ आ रहे है तो उनकी सिक्योरिटी के लिए भी बोहोत ज्यादा इंतज़ाम किये जा रहे है आज स्मार्टफोन के लिए ऐसे सिफ्टवारे बनाये जा रहे है जो उनकी हर गतिबिधि पर नज़र रखते है.

अब बात आती है स्मार्टफोन की सिक्योरिटी और सेफ्टी की तो इसके के लिए में पहले ही कई पोस्ट लिख चूका हु अगर अपने नहीं पड़ी है तो तो जरूर पड़े. आज का जो टॉपिक है बो बाकई में बड़ा मज़ेदार है और साथ ही आपकी प्राइवेसी का भी ख्याल रखता है.

चलिए टॉपिक पर आते है तो आज में आप सब के लिए एक बेस्ट ट्रिक्स लेकर आया हु जिससे आप आसानी से पता कर सकते है की आपके एंड्राइड फ़ोन का लॉक किसने तोड़ने (ब्रेक) की कोसिस की यानि जब भी कोई आपके फ़ोन को चलने की कोशिश करेगा तो उसका फोटो आपके Sd Card  में सेव हो जायेगा मतलब आपका एंड्राइड मोबाइल अब CCTV camera की तरह काम करेगा।

तो चलिए जानते है की ये कैसे पॉसिबल है. आपके पास ये २ चीज़े होनी चाहिए जिससे आपका काम हो जायेगा।

  1. Android Smartphone
  2. Hidden Eye Android App

Hidden Eye Android App क्या है

एक ऐसा मज़ेदार और अमेजिंग Andriod App है जो ये पता लगता है की आपके मोबाइल का सिक्योरिटी लॉक किसने तोड़ने की कोसिस की है. ज्यादातर लोग अपने फ़ोन में सिक्योरिटी लॉक लगाकर रखते है इससे उनके डाटा पर प्राइवेसी लग जाता है. क्यों की आजकल किसी का भी भरोसा नहीं है की कोण आपका पर्सनल डाटा चुराले , क्योकि हम कुछ अपनी चीज़े फ़ोन में भी रखते है तो जब भी फ़ोन का लॉक खोलने की कोसिस करेगा तुरंत उसका फोटो आपके Sd Card में सेव हो जायेगा।

Andriod Mobile  को CCTV Camera  में कैसे कन्वर्ट करे?

अपने एंड्राइड फ़ोन को कक्तव कैमरा जैसा बनाने के लिए में आपको ये ट्रिक बता रहा हु जिसे आप 5 मिनट्स में कम्पलीट कर लेंगे।

Step 1 : .सबसे पहले आपको  Hidden Eye Android App Download  करना होगा

Download Hidden Eye Android App

Step 2 : इंस्टॉल करके ओपन करे कुछ इस तरह से दिखाई देगा इमेज देखे

hidden eye android app
hidden eye android app

इमेज में 4  ऑप्शन है में सबके बारे में बता रहा हु।

1. Sound Alarm After 3 Attempts : ये भी बोहोत मज़ेदार फीचर है इस अप्प का इससे क्या होगा की जब भी कोई आपके मोबाइल के लॉक कोड को ३ बार तक तोड़ने की कोसिस करेगा तो आपके स्मार्टफोन में अलार्म बाज़ जायेगा. जैसे हम कभी कभी अलार्म सेट करके सोते है अलार्म उसी टाइम पैट बजता है बैसे ही ठीक जब भी कोई आपके फ़ोन को अनलॉक करने की कोसिस करेगा और ३ बार तक पहुंच जायेगा थें तुरंत एक अलार्म चालू हो जायेगा और आपको पता चल जायेगा की कोई आपका फ़ोन उसे कर रहा है.

2. Alert Me On Notification Bar : ठीक इसी प्रकार आपके फ़ोन में एक नोटिफिकेशन शो होगा जब भी कोई मोबाइल ओपन करने की कोसिस करेगा या उसे कर चूका होगा तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा जब भी आप अपना फ़ोन उठाएंगे.

3. Show Intruders On Unlock : सबसे मज़ेदार और मैं फीचर है इस अप्प का इसी ऑप्शन से ही आपका फ़ोन एक दम कक्तव कैमरा के जैसे काम करेगा मतलब कोई फ़ोन से छेड़छाड़ करेगा तो मोबाइल में उसका फोटो सेव हो जायेगा और आप जान सकते है की बो कोण था.

4. OFF : ये hidden eye app को ऑन या ऑफ करने का ऑप्शन है. जब आप इसे ऑन करेंगे तो एक पेज ओपन  होगा यहाँ आपको activate  पर क्लिक करना है.

अब आपका Android Smartphone Ko CCTV Camera में कन्वर्ट हो चूका है अब आप इन 3 फीचर्स में से कोई भी या तीनो फीचर्स एक साथ भी उसे कर सकते है एंड जब भी कोई आपके फ़ोन का सिक्योरिटी लॉक ब्रेक करने की किसिस करेगा आपको उसकी जानकारी मिल जाएगी और आप उसको पकड़ सकते है।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *