Press "Enter" to skip to content

देश मे फिर से हो सकती है वैक्सीन की कमी, केंद्र सरकार ने लिया यू-टर्न 

केन्द्र सरकार ने मई में दावा किया था करीब 216 करोड़ वैक्सीन की डोज अगस्त से दिसंबर माह के बीच उपलब्धत कर दी जाएगी जिसमें कोवीशील्ड के 75 करोड़ डोज, कोवैक्सिन के 55 करोड़ डोज, बायो ई सब यूनिट वैक्सीन के 30 करोड़ डोज, जायडस कैडिला DNA के 5 करोड़ डोज, नोवावैक्स के 20 करोड़ डोज, भारत बायोटेक नेजल वैक्सीन के 10 करोड़ डोज, जिनोवा बायोफार्मा के 6 करोड़ डोज और स्पुतनिक-V के 15.6 करोड़ डोज शामिल है। हम बता दे कि मई के महीने मे नीति (नैशनल इन्स्टूयट फॉर ट्रान्सफैरमिन्ग इंडिया) आयोग की स्वास्थ्य समिति के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने यह घोषणा कि थी कि ‘भारतवर्ष में अगस्त से दिसंबर माह के बीच करीब 216 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज तैयार किए जाएंगे। ये सम्पूर्ण वैक्सीन की डोज भारत और भारत मे रहने वालों के लिए ही बनेंगे।’ साथ ही उन्होंने कहा था कि सभी भारतीय को टीके अभियान के द्वारा टीकाकरण किया जाएगा और इस बात पर भारतीय को अब कोई भी संदेह होना ही नहीं चाहिए ।

हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने दी लिव इन की इजाजत, जाने क्या है पूरा मामला

 

लेकिन शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने हलफनामा दायर की है जिसके हिसाब से पहले के अपेक्षा (216 करोड़ वैक्सीन) से लगभग 81 करोड़ कम वैक्सीन मिलने का अनुमान है, साथ ही जानकारी देते हुए बताया है कि अब अगस्त से दिसंबर माह तक कोरोना वायरस के सिर्फ 135 करोड़ वैक्सीन की डोज ही उपलब्ध हों पाएंगे जिसमें कोवीशील्ड के 50 करोड़ डोज , कोवैक्सिन के 40 करोड़ डोज, बायो ई सब यूनिट वैक्सीन के 30 करोड़ डोज, जायडस कैडिला DNA के 5 करोड़ डोज, और स्पुतनिक-V के 10 करोड़ डोज होगी।

अनार के छिलकों के लाभ जान गए तो उसे फालतू समझ कर बाहर नहीं फैंक पाएंगे

अगर पिछले दावों से तुलना करे तब आप पाएंगे कि कोवीशील्ड को 75 करोड़ से कम करके 50 करोड़ और कोवैक्सिन को 55 करोड़ से कम करके 40 करोड़ तथा स्पुतनिक-V को भी 15.6 करोड़ से कम करके 10 करोड़ बताया गया है।

Affidavit submitted by the Govt of India in Supreme Court

 

QR Code क्या होता है – QR Code कैसे Scan किया जाता है

सरकार ने जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि कुल 51.6 करोड़ वैक्सीन की डोज 31 जुलाई तक उपलब्ध कराई जाने का लक्ष्य है और इसी कड़ी मे 35.6 करोड़ वैक्सीन की डोज सरकार ने मुहैया पहले ही करा दी है, और 16 करोड़ वैक्सीन की डोज जुलाई तक मुहैया करा दी जाएगी।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *