ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज:पिछले कुछ दिनो से देखा जा रहा था की वैक्सीनेशन केंद्रो में दिन के 12 बजते बजते ही वैक्सीन खत्म हो जा रही थी, जिस से लोगो को काफी परेशानी हो रही थी और इस पर विवाद भी होने लगा था। प्रशासन ने अब इस से बचने के लिए Cowin पोर्टल पर बुकिंग अनिवार्य कर दी है, यानी अब अगर आपको वैक्सीन लेना है तो cowin पोर्टल में आपको पहले से बुकिंग करवानी पड़ेगी , इस बात की जानकारी गुरुवार को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने दी। साथ ही उन्होंने कहा की 19 से 22 जुलाई के बीच कुल 8 लाख लोगो को वैक्सिनेट करने का लक्ष्य रखा गया है और इस समय अंतराल में वैक्सिनेशन केंद्रो की संख्या को सीमित कर, हर केंद्र पर 400 बुकिंग स्लॉट cowin पोर्टल ने उपलब्ध रहेंगे।
गर्लफ्रेंड की होने वाली थी शादी, शादीशुदा युवक ने ससुराल वाले को कहा, आपकी बहू किसी और की हो चुकी है
अगर वैक्सीनेशन केंद्रो पर शाम के 4 बजे के बाद भी वैक्सीन बच जाता है तो उस बचे हुए वैक्सिन के आधार पर ही टोकन देकर टीकाकरण किया जाएगा। वैसे जिस हिसाब से दोपहर के समय ही वैक्सीन खत्म होने की घटना सामने आ रही है, लगता नही है की 4 बजे की बाद कोई वैक्सीन के स्लॉट बचेंगे।
Be First to Comment