Press "Enter" to skip to content

किसी भी प्रकार की एलर्जी (allergy) से ऐसे राहत पाए!

एलर्जी (allergy) मुख्यतः दो प्रकार की होती है।

१. मौसमी एलर्जी:
यह साल में खास समय में मौसम के बदलनेसे होती है।

२. बारहमासी एलर्जी:
यह साल में कभी भी हो सकती है।

जब हमारा इम्यून सिस्टम यानी रोग प्रतिरोधक तंत्र वातावरण में मौजूद हानिकारक पदार्थो के संपर्क में आता है, तो इससे एलर्जी की समस्या बन जाती है।

एलर्जी से ऐसे राहत पाए (allergy cure)
एलर्जी से ऐसे राहत पाए (allergy cure)

अगर आप भी किसीभी प्रकार की एलर्जी से परेशान है और इससे छुटकारा पाना चाहते है। तो ये आर्टिकल पूरा पढ़िए।

किसी भी प्रकार की एलर्जी (allergy) का रामबाण घरेलू उपाय

नीम एक ऐसी देसी दवा है जिसके बारेमे जितना कहे उतना कम है। नीम का पेड़ तो गुणोंका भंडार है। अगर आपको किसी भी प्रकार एलर्जी हो तो भी यह उससे आपको आसानीसे छुटकारा दिलाएगा।

नीम हर प्रकार की एलर्जी जैसे की त्वचा की, किसी भोजन से होनेवाली या अन्य किसी और तरह की एलर्जी में फायदा कर देता है।

इसे कैसे खाए?

  • नीम की कुछ ताजी पत्तिया ले।
  • अब उन पत्तीयोंको अच्छे से साफ करकेउनका पेस्ट बना लें।
  • उस पेस्ट की छोटी-सी गोली बना कर सुबह-सुबह खाली पेट शहद में डुबा कर निगल लें।
  • इसके एक घंटे बाद तक कुछ भी ना खाएं। जिससे नीम ठीक तरह से आपके सिस्टम से गुजर सके।

कुछ जरूरी बाते:

आप इसे जिंदगीभर ले सकते हैं, इससे कोई नुकसान नहीं होगा।

आप नीम के कोईभी हरे पत्तों का इस्तेमाल कर सकते है| पर आपको ज्यादा कड़वाहट लगे तो नीम के छोटे-छोटे कोमल पत्ते ले। यह थोड़े कम कड़वे होते हैं।

आशा है आपको “किसी भी प्रकार की एलर्जी से ऐसे राहत पाए“ यह जानकारी पसंद आई होगी।

More from घरेलू उपचारMore posts in घरेलू उपचार »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *