Press "Enter" to skip to content

Sex Ratio: बढ़ने की स्थान पर उल्टा घट गया पुरुषो के मुकाबले महिला की संख्या

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: लगातार घट रहे पुरुषो के मुकाबले महिला की संख्या ने शासन व्यवस्था की नींद उड़ा दी है। अगर इसी वर्ष के 6 महीनो (मार्च से सितंबर) की आंकड़े पर एक नज़र डाले तो पाएंगे की पहले के मुकाबले लड़कियों की संख्या और 24 (पुरषों के 1000 की अपेक्षा) नीचे गिरी है। मार्च के महीने में 1000 पुरषों के मुकबले Sex Ratio लड़कियों का 917 था, लेकिन अगस्त में आई ताजा रिपोर्ट में अब यह 24 घट कर 877 हो गई है। इसमें चौकाने वाली बात यह रही की प्रशासन की ओर से यह दावा किया गया था की 2024 के खत्म होते होते यह 947 हो जायेगा। 

चंद्र ग्रहण के दौरान आप क्या कर सकते हैं और क्या नहीं?

नई रिपोर्ट आने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के सारे के सारे अधिकारियों ने इस पर कुछ बोलने से इंकार कर दिया है। हम यह बता दे की कोरोना महामारी के समय महिला एवं बाल विकास विभाग , बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ इस तरह के सभी संस्था पूरी तरह से बंद थी। शासन की ओर से इस रिपोर्ट आने के बाद तत्काल टास्क फोर्स की मीटिंग बुलाई है, जहां पर इस रिपोर्ट की आकलन की जायेगी। 

सेक्स रेश्यो ग्वालियर
सेक्स रेश्यो ग्वालियर

हालांकि सेक्स रेश्यो को लेकर डॉ. राम राव (संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग ) ने पहले ही कलेक्टर को एक चिट्ठी लिखी थी। 

November महीने की ठंड ने तोड़ा पिछले 10 सालो का रिकॉर्ड

पिछले डेढ़ सालो से ठप है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है, तब से यह बिलकुल ठप है, हम बता दे की पूरे जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से जुड़े 53 ब्रांड एंबेसडर है जिनकी मीटिंग लगभग 2 साल 4 महीने पहले 2019 में हुई थी। साथ ही केंद्र सरकार की ओर से हर 6 महीने में सहायता राशि दी जाती है लेकिन पिछले 11 महीनो में 1 रुपया तक नही मिला है।

More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *