ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: पिछले कुछ दिनो से ग्वालियर तथा मध्य प्रदेश अन्य जिलों में डेंगू अपना पैर पसार रहा था, जो अब विकराल रूप ले चुका है, ठीक कोरोना की तरह आम लोगों ने लापरवाही करी और डेंगू को अपने यहां निमंत्रण दे दिया। डेंगू अकेला नहीं है बल्कि वायरल फीवर ने भी शहर में अपना आतंक फैला रखा है, शहर के अस्पतालों में डेंगू और वायरल फीवर के मरीजों की लंबी लंबी लाइनें लग रही है।
Gwalior: क्या हाल है ग्वालियर के हॉस्पिटल का ?
पिछले 24 घंटो के बात करे तो 167 नए डेंगू के मामलों की पुष्टि हुई है, जोकि इसके पिछले दिन की तुलना में 67% अधिक है, अगर इसी रफ्तार से डेंगू फैलता रहा तो यह शहर में महामारी जैसा हाल बना देगा।
Police ने आरोपी के पड़ोसी को जमकर पिटा, उसकी पत्नी को भी नही छोड़ा, हाली में ही हुई है उसकी डिलेवरी
पिछले 24 घंटो की अपडेट:
- कुल 167 नए मामले सामने आए।
- 271 संपालो की जांच की गई।
- 167 में से 110 ग्वालियर के है जिसमे 65 बच्चे शामिल है।
- 57 मरीज ग्वालियर के आसपास के रहने वाले है।
Valmiki Jayanti 2021: जानिए तिथि, इतिहास, महत्व, पूजा तिथि
डेंगू किन इलाको में अपनी जड़े मजबूत कर चुका है?
- Murar,
- Gole Ka Mandir,
- Maharajpura,
- Deendayal Nagar,
- Siddheshwar Nagar,
- City Centre,
- Patel Nagar,
- Govindpuri,
- Gwalior Area,
- Gandhinagar,
- Birla Nagar,
- New Railway Colony,
- Bahodapur,
- Vinay Nagar,
- Anand Nagar,
- Urwai Gate,
- Lashkar area,
- Sikandar Kampu,
- Aam Kho,
- Gol Paharia,
- Veerpur,
- Naka Chandravadani,
- Dholi Bua ka pool
Kojagiri Lakshmi Puja 2021:: जानिए तिथि, इतिहास, महत्व
शहर में डेंगू क्यों हुई बेकाबू?
दरअसल प्रशासन ने पहले से कोरोना के तीसरे लहर की तैयारिया करने में जुटी थी, ऐसे में इस सीजन में होने वाले बीमारियों का ध्यान ठीक तरह से नहीं दे पाए, जब डेंगू के मामले सामने आए तो प्रशासन की नींद खुली और इस पर काबू करने में वे जुट गए।
Be First to Comment