Press "Enter" to skip to content

Dengue : शहर में डेंगू का कहर रुक नहीं रहा, 72 नए मरीज पिछले 24 घंटे में मिले, कुल संख्या 724 हुई

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर नगर निगम के काफी प्रयासों के बाद भी शहर में डेंगू का कहर रुक नहीं रहा है यह सिर्फ इस बात से साबित होती है कि इस सीजन में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 700 पार कर चुकी है और पिछले 24 घंटों में 72 डेंगू के संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें से आधे बच्चे हैं। 

COVID-19: Separate vaccination certificate for international travel, Available Now, Download it From CoWin Portal

अब शहरवासियों के लिए डेंगू ही खतरा नहीं रहा बल्कि वायरल फीवर भी काफी तेजी से शहर में फैल रहा है और रही बात शहर की स्वास्थ्य सेवा अर्थात हॉस्पिटलों की तो, शहर की हॉस्पिटल डेंगू और वायरल फीवर की दोहरी मार से पूरी तरह से लड़खड़ा चुकी है।

Places to Visit in Gwalior: Mitawali, Padavali, and Bateshwar Temples

जयारोग्य हॉस्पिटल जो शहर का सबसे बड़ी हॉस्पिटल में से एक है इसमें ओपीडी के साथ बाहर लंबी लंबी लाइनें लग रही है, आंकड़ों के मुताबिक रोजाना लगभग ढाई हजार लोग JAH के ओपीडी में आ रहे हैं। पिछले दिन लगभग 180 व्यक्तियों ने डेंगू का टेस्ट JAH में करवाया था, जिसमें 72 पॉजिटिव आई। पॉजिटिव आई इन परिणामों में से 50 व्यक्ति ग्वालियर के रहने वाले हैं तथा बाकी बचे 22 ग्वालियर के आसपास के हैं। 50 पॉजिटिव में से 35 बच्चे है। इसके साथ ही शहर में डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 724 हो गई।

Places to Visit in Gwalior: Samadhi of Rani Lakshmi Bai

कमलाराजा हॉस्पिटल में बच्चो के पीडियाट्रिक विभाग ठीक तरह से अपनी सेवा नहीं दे पा रही है जिससे बच्चों के इलाज में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कमलाराजा हॉस्पिटल की खराब व्यवस्था देखते हुए ग्वालियर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिसके बाद हाईकोर्ट ने कमला राजा हॉस्पिटल को अपने स्वास्थ्य सेवा को सुधार कर हाई कोर्ट में जवाब देने को कहा था।

Samrat Mihir Bhoj: जांच कमेटी मांग सकती है और समय, कमेटी में जमा हुए है 6 हजार पन्नो की दस्तावेज

शहर में डेंगू के हॉटस्पॉट कहा है?

  • DD Nagar
  • Shatabdipuram
  • Pinto Park
  • Gola ka Mandir
  • Murar
  • Sikandar Kampu
More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *