ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: शनिवार को किए गए 384 नए सैंपल की जांच में 109 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया, जिससे शहर में डेंगू के कुल मामलो की शंख्या बढ़ाकर 1131 हो गई। नए 109 मामलो में से 73 ग्वालियर के है जिसमे 50 से अधिक बच्चे शामिल है यानी की दो तिहाई नए मामलो में सिर्फ बच्चे है।
भारत में फिर दस्तक देगा COVID-19? चीन, रूस, ब्रिटेन में बढ़ते मामले चिंताजनक
पिछले 1 सप्ताह (17 से 23 नवंबर के बीच ) में 400 से अधिक डेंगू के मरीज मिले है, इसमें परेशानी को सबसे बड़ी वजह है की इन 400 में लगभग 60% बच्चे है। साथ ही पिछले कुछ दिनो में डेंगू के मरीजों में बच्चो का योगदान क्रमश बढ़ रहा है।
Ind vs Pak: मैच के लिए ग्वालियर तैयार, मैच के समय खाने पर 10% की छूट, 2 पैग के साथ 1 पैग मुफ्त
इन सब के बावजूद जिन घरों से डेंगू के पॉजिटिव मामले आए रहे है वहां पर न तो नगर निगम की टीम सर्वे के लिए पहुंच रही है और न ही किसी प्रकार का कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जिनके घर डेंगू के पॉजिटिव मामले मिले थे उनके घर बकायदा फोन किया गया और कहां गया की आपके घर से डेंगू का मरीज मिला है इसलिए एक टीम जांच के लिए आपके घर शनिवार को आएगी। लेकिन ऐसी कोई टीम शनिवार को नही पहुंची।
बीते दिन कौन से स्थान रही डेंगू की सबसे हॉट स्पॉट?
- महारानी लक्ष्मीबाई कॉलोनी
- सिकंदर कंपू
Be First to Comment