Press "Enter" to skip to content

Dengue: 56 नए मरीजों के साथ कुल मरीजों की संख्या 1411 हुए, प्लेटलेट बढ़ाने वाले सामग्री की दाम बढ़ी

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर में रोजाना जितना Covid के मरीज नही आ रहे है उससे ज्यादा Dengue के मरीज आ रहे है। हालांत यह हो रही है की प्लेटलेट (डेंगू से समय प्लेटलेट की संख्या शरीर में कम हो जाती है) बढ़ाने वाले सामग्री जैसे की बकरी का दूध, कीबी फल और नारियल का पानी इत्यादि का दाम अब आसमान छू रहे है। डेंगू के मरीजों की संख्या में हो रहे लगातार इजाफे के कारण इन सामग्री की डिमांड बढ़ी है जिससे इनके दामों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। 

Places to Visit in Gwalior: Mitawali, Padavali, and Bateshwar Temples

बीते दिन कुल 138 नमूने की जांच की गई जिसमे 56 नमूने ऐसे है जो डेंगू से संक्रमित पाए गए, इसी के साथ अब शहर में कुल डेंगू के मरीजों की संख्या 1411 पर जा पहुंची, अब तक 5 बच्चे डेंगू के वजह से अपनी जान गवा चुके है, रोजाना आ रहे मरीजों में 60-65% बच्चे ही है। 

कौन हैं Samrat Mihir Bhoj और क्यों है उनका नाम विवादों में?

नगर निगम की ओर से रोजाना फॉगिंग और कीटनाशक का छिड़काव शहर के विभिन्न स्थानों में किया जा रहा है। वाटर कैनन व्हीकल का उपयोग कर के ज्यादा से ज्यादा स्थानों में नगर निगम कीटनाशक का छिड़काव कर रही है। साथ ही 58 घर ऐसे मिले है जहां पर सक्रिय डेंगू के लार्वा पाए गए, इन घरों से कुल 7250 रुपए का जुर्माना वसूला गया। गंदे पानी मिलने की घटना जवाहर कॉलोनी में पाई गई जहां से 200 रुपए का जुर्माना वसूला गया। 

Payment विकल्प के रूप में आपका चेहरा आपके बैंक कार्ड को कैसे बदल सकता है

किन सामग्री का कितना दाम बढ़ा है ?

बकरी का दूध

बकरी का दूध
बकरी का दूध

₹60 रुपए प्रति लीटर मिलने वाले बकरी के दूध अब डेंगू के वजह से ₹250 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। 

Gwalior में चल रहे सेक्स रैकेट के धंधे पर पुलिस का छापा, 3 महिला से साथ 13 लोग गिरफ्तार

कीवी

कीवी
कीवी

 

कीवी के दाम पिछले महीने की तुलना में इस महीने में दोगुना हो गया है, पिछले महीने कीवी के फल ₹25 रुपए प्रति किलो और पैकेट ₹400 रुपए में मिल रहा था, इस महीने यही फल ₹50 रुपए प्रति किलो और पैकेट अब ₹800 रुपए का हो गया है। 

22 दिनों के बाद Gwalior में Covid के 2 नए मरीज की पुष्टि, दोनो शहर के बाहर से आए

नारियल पानी

नारियल पानी
नारियल पानी

 

₹40 रुपए का नारियल अब ₹60 रुपए का हो गया है, बेचने वालो का दावा है की नारियल की डिमांड बढ़ी है लेकिन सप्लाई वैसे ही है जिसके वजह से दाम बढ़े है।

अगर आप इन सब के बढ़ते दामों से परेशान है और प्लेटलेट बढ़ाना चाहते है तो आप पपीते के पत्ते का रस भी पी सकते है, इससे भी प्लेटलेट बढ़ता है।

 

More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *