ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: एक बात बाजार जाने से पहले सुनिश्चित कर ले की आप अपनी वाहन को लेकर कहां तक जा सकते है। धनतेरस के पवन मौके पर कई बाजार जैसे की लश्कर, बाड़ा, मुरार, और सराफा बाजारों को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। सुबह से ही 4 चक्के वाली गाड़ियों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी जाएगी तथा जैसे जैसे दिन ढलेगा, और ट्रैफिक बढ़ेगा वैसे ही परिस्थिति को देखते हुए, 2 चक्के वाली गाड़ियों के आवाजाही पर भी पाबंदी लगा दी जाएगी।

Gwalior बना Dengue का हॉटस्पॉट, दवाईयां हुई महंगी, बच्चों के लिए दी जाने वाली दवाईयां की कमी
साथ ही आज से ही बड़े गाड़ियों की आवाजाही बाड़ा, मुरार के सदर बाजार रोक दी जाएगी। इसके साथ ही कही किसी तरह का अनहोनी न हो, इसलिए लिए पूरे शहर में 750 से अधिक पुलिस के जवानों की तैनाती की जा रही है, जो शहर के सीसीटीवी और वॉच टॉवर के सहायता से शहर के हर इलाके में अपनी पैनी नजर बनाए रखेंगे।

व्यक्ति विशेष: Hariom Gautam, 5 हजार से अधिक नशे के आदि को ले कर आए सही रास्ते पर
ग्वालियर के एसपी श्री अमित सांघी ने दीपावली से संबंधित तैयारियों की जांच करते हुए कहा की 5 दिवसीय दीपावली त्याहार पर किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए शहर भर में 750 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, साथ ही पुलिस जवानों के साथ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी, एनसीसी कैडेट, तथा अन्य पुलिस बलों की तैनाती भी की जा रही है। यह पूरी व्यवस्था नवंबर महीने के पहले दिन से ही चालू कर दी जायेगी, और धनतेरस, 2 नवंबर से गाड़ियों के आवाजाही पर पाबंदी लगा दी जाएगी। गाड़ियों के पाबंदी के बाद लोग को अपनी गाड़ी पार्क कर बाजारों में आसानी से पैदल सफर कर पाए, इसके लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है।
Be First to Comment