Press "Enter" to skip to content

Dhanteras: त्रिपुष्कर योग में है इस बार धनतेरस, जानिए पूजा का मुहूर्त

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: इस बार का धनतेरस त्रिपुष्कर योग में पड़ने से और भी खास हो गया है, और आज से ही दीपावली के 5 दिनो तक चलने वाले त्यौहार को शुरुवात हो गई है। 

 व्यक्ति विशेष: Hariom Gautam, 5 हजार से अधिक नशे के आदि को ले कर आए सही रास्ते पर

इस बार का धनतेरस संक्षिप्त में:

  • इस बार त्रिपुष्कर योग पड़ने से और भी ज्यादा शुभ हो गया है धनतेरस
  • भौम प्रदोष व्रत का पालन आज के दिन किया जायेगा।
  • धनवंतरी जयंती भी आज ही मनाई जाएगी।
  • यम दीपदान भी प्रदोष काल में रखा जाएगा।
  • आज के दिन चांदी और पीतल खरीदना काफी लाभकारी सिद्ध होगा।

 MP: Headmaster ने लड़की को जबदस्ती अपने साथ नचवाया, बनाया वीडियो, निलंबित

खरीदारी के लिए बाजार पहले से है तैयार

खरीदारी के लिए बाजार पहले से है तैयार
खरीदारी के लिए बाजार पहले से है तैयार

धनतेरस के मौके पर जहां लोग जमकर खरीदारी करते है उस समय लश्कर बाड़ा, सराफा बाजार और बर्तन बाजार पहले से ही तैयार हो चुके है, व्यापारियों ने पूरे रात भर दुकान खोले रखने की बात भी की है। उन्हें पूरी तरह से उम्मीद है की आज शाम से ही लोग बाजार में धनतेरस की खरीदारी के लिए आना शुरू कर देंगे, ऐसे में रात में दुकान बंद करने का कोई मतलब नहीं होता। लाकिज जिला अधिकारी तथा पुलिस बल की ओर से रात 2 बजे तक ही दुकान खुले रखने को कहां गया है, जैसे ही रात के 2 बजेंगे, पुलिस की ओर से एक सायरन बजेगा, उसके बाद सभी दुकानों को बंद करना अनिवार्य होगा । 

 स्थापना दिवस पर बोले CM Shivraj, 12वी पास को मिलेगा 50 लाख तक का लोन, ब्याज सरकार भरेगी

पूजा का मुहूर्त

  • ज्योतिषाचार्य पं. विजयभूषण वेदार्थी ने पूजा का मुहूर्त बताते हुए कहा है किन धनतेरस आज सुबह 11:31 AM से शुरू हो जाएगा, जो काल सुबह 9:02 AM तक चलेगी। 
  • भगवान धनवंतरी का जयंती भी आज के दिन मनाया जाएगा, जिनकी पूजा आप आज 11:35 AM से 12:23 PM के बीच कर सकते है। 
  • आज के दिन सूर्य निकलने के साथ ही त्रिपुष्कर योग लग रहा है जो 11.31 AM तक रहेगा, इस बीच आप सोने, चांदी तथा अन्य आभूषण जरूरी खरीदे, इस समय खरीदने से आपको तीन गुना लाभ मिलेगा। साथ ही इस समय आप बही-खाता,कुबेर यंत्र,श्रीयंत्र,कनक धारा यंत्र भी स्थापित कर सकते है, यह काफी लाभकारी होगा। 
  • आप शाम के 5:28 AM से रात 8:04 AM के बीच यम दीपदान एवं कुबेर पूजन कर सकते है। 

 

More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *