ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: दीपावली में लोग बड़े चाव से चीनी प्रोडक्ट खरीदते है, इसकी मुख्य वजह है चीनी प्रोडक्ट का दाम कम होना और विविन्न प्रकारों में उपलब्ध होना, जो विशेष कर ग्राहकों को लुभाने के लिए ही बनाए जाते है, जिसके कारण दीपावली के साथ अन्य त्योहारो में चीनी वस्तुएं की डिमांड में काफी उछाल देखने को मिलती है। इस वर्ष चीन के साथ बिगड़े रिस्तो के कारण चीनी वस्तुएं की आयत कम हुई है, लेकिन इसके डिमांड में कोई ज्यादा कमी देखने को भी मिली, परिणाम स्वरूप चीनी वस्तुएं के दाम में 40% का इजाफा देखने को मिला। इसके बाद भी चीनी
WhatsApp Trick: अब, आप भेजने से पहले अपना Voice Message सुन सकते हैं
किन सेक्टरों में चीनी वस्तुएं ज्यादा बिकती है?
1. इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान
चीन में बनाई गई लाइटिंग की वस्तुएं का डिमांड दीपावली में काफ़ी बढ़ जाता है, जिसकी वजह है इसके दाम कम होना और यह अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए डिजाइन किए जाते है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष की दामों में 35% का इजाफा देखने को मिला है।
प्लान 2035: जानिए शहर में 2035 तक कहां क्या बनने जा रहा है?
2. पटाखे
चीज से विभिन्न प्रकार के पटाखों और आतिशबाजी का आयात किया जाता है, इनके दामों में भी इस वर्ष 30% की बढ़ोतरी की गई है।
MP: भिंड में भारतीय वायुसेना IAF का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल
3. सजावट की वस्तुएं:
चीन से भरी मात्रा में सजावट के लिए वस्तुएं का आयात किया जाता रहा है, दुकानदारों ने कहां की इस साल इनकी आयत बेहद ही कम हुई है जिसके वजह से इनके दामों में 35% की बढ़ोतरी देखने को मिली।
Be First to Comment