ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर में बने रहे दिव्यांग स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार पहुंचकर निरीक्षण किया। उनका कहना है की 2022 के जून महीने तक यह स्टेडियम बन कर तैयार हो जाएगा। हम बता दे की दिव्यांग के लिए बन रहे विशेष स्टेडियम का निर्माण शर्मा फार्म हाउस के समीप किया जा रहा है जो गोले का मंदिर मुरैना के लिंक रोड़ पर स्थित है।
निरीक्षण के पश्चात केंद्र मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने अधिकारियो के साथ मीटिंग की और इस बन रहे स्टेडियम के बारे में हर पहलू पर जानकारी ली, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से यह कहां की यह स्टेडियम ग्वालियर में अपने आप में अनोखा है और इसके क्वालिटी के साथ किसी भी प्रकार से समझोता नही किया जा सकता साथ इस स्टेडियम में सभी कार्य इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के आधार पर ही हो।
Dengue बनाता जा रहा है शहर के लिए आतंक
इस स्टेडियम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
- इस प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार की ओर से लगभग 140 करोड़ की राशि की मंजूरी दी गई है।
- स्टेडियम बनाने का कुल खर्च करीब 35 करोड़ बताई गई है।
- करीब 17 एकड़ की जगह में यह स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है , जिसने इनडोर और आउटडोर भी रहेगी।
- इस कॉम्प्लेक्स में हॉस्टल तथा डाइनिंग की सुविधा दी जाएगी।
यूरोपीय-जापानी BepiColombo मिशन ने बुध ग्रह की पहली तस्वीरें भेजीं
इन सब के साथ क्या क्या रहेगी इस कांप्लेक्स में ?
- Fitness Center,
- Yoga Center,
- Physiotherapy Center,
- Physiology Center,
- Newtimate Center & Sports Science Center
Be First to Comment