शनिवार रात जम्मू कश्मीर के एयरबेस पर ड्रोन की माध्यम से हमला किया गया था, जिसमें दो धमके हुए थे पर राहत की बात यह रही कि इन सब के बीच जायदा नुकसान नहीं हुआ है लकिन चिन्ता की बात यह है कि तीसरी ड्रोन को भी देखा गया हम बता दे कि रविवार को भी हमले हुए थे और साथ ही रविवार की रात को दो और ड्रोन भी देखे गए थे उसके बाद सेना की ओर से उस पर गोली भी दागे गए , जिसके बाद वो गायब हो गए लकिन यह मामला यहा खत्म नहीं हुआ सूत्रो की माने तो सुंजवान मिलिट्री एरिया में सोमवार को संदिग्ध ड्रोन देखा गया । कुल मिलाकर पिछले तीन दिनों से J&K में तीसरी ड्रोन को देखा गया जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी सवाल खड़े करती है।
भारत की जगह अब UAE मे होगा T20 वर्ल्ड कप
इस सब के बीच अब बताया यह जा रहा है कि ग्वालियर में भी सुरक्षा मे सतर्कता बढ़ा दी गई है और इसके साथ ही ग्वालियर पुलिस भी अलर्ट पर रखा गया है । ग्वालियर पुलिस ने ड्रोन के प्रयोग पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है यानी अब आप बिना इजाजत लिए ड्रोन नहीं उड़ा सकते है, अगर अपने ऐसा किया तो कड़ी कानूनी डाओ पेच पर आप फस सकते है तो ऐसा भूल कर भी ना करे ।
गर्मी के मौसम में कैसे अपने सेहत का ध्यान रखे
महाराजपुरा मे स्थित थ्री लेयर सुरक्षा प्रणाली से सुरक्षित भारतीय वायुसेना स्टेशन मे भी सख्ती बढ़ाई गई है। मुरार मे स्थित सेना की छावनी, BSF टेकनपुर और CRPF नयागांव में भी सुरक्षा चार गुनी कर दी गयी है। ग्वालियर पुलिस के एसपी अमित सांघी ने SI को Airforce, Army, CRPF, BSF तथा DRDO जैसे स्थानो पर विशेष रूप से सुरक्षा बढ़ाने तथा निगरानी रखने के ऑर्डर दिये है ।
50 लाख के विकास कार्यों का राज्यमंत्री भारत सिंह ने किया भूमिपूजन
इस पूरे मामलों को केंद्र सरकार कड़ी नजर बना कर देख रही है जब 48 घंटे बीतने के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा तब केंद्र सरकार ने पूरे मामले की जाच NIA को सौप दी है । अब NIA ड्रोन से संबधित मामले की पूरी जांच करेगी ।
Jammu and Kashmir: National Investigation Agency (NIA) team arrives at Jammu Air Force Station. pic.twitter.com/UphdRuf5su
— ANI (@ANI) June 29, 2021
Be First to Comment