Press "Enter" to skip to content

शराबी ने लांघ दी रिश्ते की सीमाएं, 12 साल की बेटी को नग्न कर पैग बनाए, पत्नी को बुरी तरह पीटा

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: मुरार के बड़ागांव खुरैरी जो हुआ, वो किसी डरवाने सपने से कम नही है, शराब और जुआ घर बर्बाद कर देता है आपने सुना ही होगा लेकिन बड़ा गांव के खुरैरी में एक शराबी ने शराब के नशे में अपनी 12 साल की बेटी से शराब के पैग बनवाया वह भी उसे नग्न कर के, जब उसकी पत्नी (लड़की की मां) ने अपने पति की यह करतूत देखी तो उसने तुरंत ही विरोध किया लेकिन शराबी पति शराब के नशे में यू डूबा हुआ था कि उसने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी जिसके बाद उसकी 12 साल की बेटी ने पिता से डरकर पिता के लिए अवस्था में नग्न अवस्था में रोते हुए शराब के पैग बनाएं।

यह क्या नेताजी? कांग्रेस विधायक ने लगाया नारा, Priyanka Gandhi मुर्दाबाद

 यह घटना सोमवार रात की है मां बेटी ने किसी तरह तो रात गुजार ली लेकिन जैसे ही सुबह हुई मां बेटी दोनों ही मुरार थाना पपहुंचे और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। मुरार थाना पुलिस को जब इस घटना का संज्ञान मिला तब पुलिस ने मामले की संगीता को देखते हुए तुरंत इस पर कार्यवाही की और शराबी पिता को गिरफ्तार कर किया। फ़िलहाल पिता पर छेड़छाड़ मारपीट एवं पोस्को एक्ट के आधार पर केस दर्ज हुआ है साथ ही महिला ने यह भी बताया कि उसका पति उससे आए दिन मारपीट करता है।

More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *