ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: कुछ दिन पहले एक Finance अधिकारी के लाश पुलिस को शहर के फूलबाग चौराहा कलारी के निकट मिला था, चुकी बॉडी पर कोई चोट के निशान या फिर देखने में मारपीट जैसे कुछ लग नही रहा था तो पुलिस ने उसे हादसा मान लिया, और प्रोटोकॉल के अनुसार बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। लेकिन जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई तो रिपोर्ट ने पूरा का पूरा केस ही बदल दिया।
COVID-19 वैक्सीन के Booster शॉट (3rd Dose) के पीछे का विज्ञान क्या है?
दरअसल पोस्टमार्टम में यह साफ तौर पर बताया गया है की व्यक्ति की मौत गला दबाने से हुई है न की कोई प्राकृतिक रूप या हादसे से। हम बता दे की व्यक्ति के परिवार वाले बार बार इस बात पर जोर दे रहे थे की उसकी हत्या की गई है क्योंकि व्यक्ति का कई लोगो से दुश्मनी चल रही थी, यहां तक की परिवार वालो ने ऐसे कई लोगो के नाम पुलिस को दिए थे जिसका व्यक्ति से दुश्मनी चल रही थी, लेकिन पुलिस को यह मामला हादसा लग रहा था इसलिए कोई कार्यवाही नहीं की गई। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बात पड़ाव थाना पुलिस इस मामले को हत्या के रूप ने दर्ज किया है।
सबसे तीखा पानीपुरी, खाने के लिए दिखाना पड़ेगा Aadhar Card
कौन के मृतक?
पिछले गुरुवार के दिन पुलिस को मृतक की लाश फूलबाग चौराहा से मिली थी, पुलिस को लाश पड़े होने की सूचना एक अज्ञात नंबर से करीब 6:30 बजे मिली थी। 30 वर्षीय मृतक की पहचान सोमेश कौरव के रूप में हुई थी जो शील नगर का निवासी था, तथा एक फाइनेंस कंपनी ‘तनुष्का ऑटोमोबाइल’ में काम किया करता था। जब लाश मिलने की सूचना उसके परिवार को दी गई तो, परिवार वाले तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और हत्या की केस की मांग करने लगे, तथा चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे की बॉडी पर चोट के निशान साफ तौर पर दिखाए दे रही है, और पुलिस जान कर भी अनजान बन रही है। परिवार की ओर से मृतक के चाचा ने कहना है की उसके परिवार की 50 वर्षो से गांव के कुछ लोगो से दुश्मनी चल रही है, और हो न हो उन्होंने ही उनके भतीजे को मारा है।
Be First to Comment