ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: अगर आप ग्वालियर चंबल के निवासी है तो सावधान हो जाइए। दरअसल अब ग्वालियर चंबल के सड़को पर 2 पहिए गाड़ी में सवार हो कर महिला स्नैचर घूम रही है। घटना बीते रात की है, करीब घड़ी में 11 बज रहे थे, एक इवेंट मैनेजर अपने स्क्यूटी पर सवार हो कर अपने घर जा रही थी तभी पीछे से बोई में 2 लोग आए । उनके से एक ने महिला के गले को सोनी की चेन खींची लेकिन महिला ने अपने हाथो से अपने गले के चेन को पकड़ लिया , जिस से बाइक सवार ने अपनी जेब से कट्टा निकाला और इसके पिछले हिस्से से महिला के सिर पर जोर से वार कर दी जिससे महिला लहू लुहान होकर वही गिर गई और लुटेरे महिला का चेन लेकर फरार हो गए। जिस ने महिला का चेन खींचा वो भी एक महिला है।
महिला ने देर रात पुलिस स्टेशन जा कर इस पूरे घटना की शिकायत करी, यह घटना मेला गेट संस्कृति गार्डन के पास की है, पुलिस भी महिला स्नैचर के होने से परेशान है।
भारत के 100 करोड़ टीकाकरण के कारनामों में मध्य प्रदेश का महत्त्वपूर्ण योगदान
प्राची ने अपने चेन स्नेचर के बारे में क्या कहां?
प्राची गणेश कॉलोनी में रहती है और वो बीते रात अपने घर आ रही थी तभी मेला गेट संस्कृति गार्डन के निकट उसको एक बाइक ने ओवरटेक किया और उसके साथ लूटपाट के घटना को अंजाम दिया। प्राची ने अपने लूटेरी के बारे में कहां की वो करीब 25 साल की होगी और उसने मुंह में हरे रंग का दुप्पटा बांध रखा था । साथ ही लूटेरी ने प्राची का चेन लूटते समय उसे कहां था की ‘ज्यादा स्टाइल आ रही है’।
आदमी ने निगल लिया मोबाइल , छह महीने बाद हुई सर्जरी
क्या कर रही है पुलिस?
पुलिस ने इस पूरे मामले पर FIR दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों की फुटेज खंगाल कर आरोपी को पकड़ने में लगी है। महिला स्नैचर की यह घटना ग्वालियर में पहली बार घटी है इस से पहले महिला स्नैचर की घटना दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में घटते आ रही है।
Be First to Comment