Press "Enter" to skip to content

Dipawali के बाद फूलों के कारोबार में झटका, आधी हुई कीमतें

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: दीपावली में फूलों में दाम आसमान छू रहे थे। दिवाली क्या, हर त्यौहार का यही हाल है। जब भी कोई त्यौहार आता है, फूलों के दाम लगभग दो गुना हो जाते है। 

पुलिस ने जिसे समझा था Accident, वो निकाला Murder, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

क्या है इसके पीछे की वजह?

दरअसल दीपावली या फिर किसी त्यौहार जिसमे फूलो की खास कर के आवश्यकता होती है, उसमे फूलो की डिमांड बढ़ जाती है जबकि सप्लाई स्थिर रहती है, जिसका परिणाम होता है की फूलो के दाम बढ़ जाना। अगर बात सिर्फ इस वर्ष की दीपावली की की जाए तो, इस बार करीब 60 क्विंटल फूलो की आवश्यकता पड़ी थी और साथ ही धनतेरस से ही 35 क्विंटल फूलो जरूरत रोजाना पड़ रही थी, इस लिए इतने परिमाण में फूलो बाजार में आ रहा था, लेकिन जैसे ही दिवाली का समापन हुआ, वैसे ही दूसरे दिन केवल 15 क्विंटल फूल की ही बिक्री हो पाई। ऐसे में जो बिजनेस दिवाली ने चार गुना हो चुका था, तथा दाम भी बढ़े थे, लेकिन अब व्यवसाय 25% हो बचा है, लेकिन सप्लाई में ज्यादा फर्क नहीं पड़ने से दाम लगभग आधी हो गई है। 

Dipawali के वजह से 30% बढ़ा बाजार, व्यापारियों को अब शादी से सीजन से उम्मीद

सुनील शर्मा (फूलो की मंडी के हिसाब रखने वाला, ग्वालियर) का कहना है की अब शादी के सीजन में ही फूलो के दाम में थोड़ा बहुत उछाल आएगा, नही तो अब इसके दाम इसी तरह सामान्य रहने के आसार है। 

More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *