ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: हर व्यक्ति की अपनी एक खुद की आस्था होती है, और जब मौसम त्यौहार वाला होता है तो लोग खुलकर अपनी आस्था दिखाते हैं, यही देखने को मिला है ग्वालियर कोर्ट परिसर के बाहर। दरअसल कोर्ट परिसर के बाहर एक बहुत ही पुरानी पीपल का पेड़ है लोगों के मुताबिक यह 100 वर्ष भी पुराना है और इस पीपल के पेड़ पर गणेश जी के आकृति वाली प्रतिमा लोगों को देखने को मिली, जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी पूजा आरंभ कर दी, धीरे-धीरे लोगों का इस पर आस्था एवं विश्वास और बढ़ता चला गया।
यह भी पढ़े:
- गणेश पूजा 2021: अचलेश्वर पर 5 फीट के Ganesh जी बैठेंगे, ना झाकियां लगेंगी और ना सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
- Gwalior: भ्रूण हत्या रुक नहीं रही है ग्वालियर में, पुलिस को संदिग्ध हाल में मिली दो भ्रूण, FIR दर्ज
ग्वालियर जिले का कोर्ट परिसर जो इंदरगंज चौराहे के पास स्थित है, ठीक उसके निकट ही प्राचीन पंचमुखी महादेव मंदिर है मंदिर से सटी हुई एक प्राचीन पीपल का पेड़ है इस से लोगों की काफी आस्था जुड़ी है। आस्था जुड़ी हो भी क्यों ना आखिरकार पीपल के पेड़ पर गणेश जी की आकृति की प्रतिमा उभरी हुई है और यह बिल्कुल ही प्राकृतिक है।
अब हाल यह है कि कोर्ट परिसर में आने वाले वकील एवं जज कोर्ट में घुसने से पहले जरूरी पीपल के पेड़ पर सिर झुका के गणेश जी की आशीर्वाद लेकर ही कोर्ट में घुसते हैं। साथ ही वकीलों का मानना है कि श्री गणेश जी का स्वयं इस पेड़ पर प्रकट होना एक चमत्कार है।
Be First to Comment